हमें मिलना ही था,,,, 💕 एपिसोड-6
अभी तक आपने पढ़ा नूरी सनी से कहती है कि वह अपना रिश्ता जल्दी से जल्दी उसके घर भिजवा दे और सनी बताता है जब तक मैं आर्मी जॉइन नहीं कर लेता मेरे अब्बा जान कभी भी मेरी शादी के लिए तैयार नहीं होंगे,,,,
अब आगे 👉
पार्टी खत्म होने के बाद सब अपने-अपने घर आ जाते हैं सनी भी अपने घर पहुंच जाता है और रूम में जाकर सोचने लगता है,,, अगर नूरी की शादी मुझसे नहीं हुई तो मैं क्या करूंगा,,, उस से बिछड़ने का ख़्याल आते ही वह बेचैन हो जाता है,,, ।
और खुदा से दुआ मांगता है के वह जल्द से जल्द इस मसले को हल कर दे,,। मगर नींद उसकी आंखों से कोसों दूर हो गई है,,,।
वह नूरी को फोन लगाता है,,, नूरी भी अभी तक जाग रही है,,, सनी नूरी से कहता है,, तुमने तो मेरी आंखों से नींद उड़ा दी,,, ।
नूरी कहती है मैं तो खुद बहुत परेशान हूं जब से यह बात सुनी है मेरा दिल बहुत घबरा रहा है,, मैं शादी करूंगी तो बस तुमसे ही,,,
बस गए हो तुम मेरी
नज़रों में इस क़दर
कहते नहीं तुमसे हम
येऔर बात है,,,,,,।
सनी कहता है,,, मैंने भी जब से होश संभाला है तुम्हारे साथ ही जीने मरने की क़समें खाई है,,, तुमसे दूर जाने की बात भी मैं कभी नहीं सोच सकता,,, मगर यह भी सच है
मिलना बिछड़ना तो
क़िस्मत का खेल है
दिल से दिल का मिलना
ये और बात है,,,,,।
नूरी सनी से कहती है हां यह सब क़िस्मत का खेल भी है अच्छा मैं अब फोन रखती हूं कहीं हिटलर मम्मी को पता चल गया कि मैं अभी तक जाग रही हूं तो सारा क़िस्सा यहीं खत्म कर देंगी,,, ।
सनी कहता है ठीक है फिर कल कॉलेज में मिलते हैं ,,,,,तब तक के लिए शब्बा खैर,,,।
फ़ोन रख कर सनी नूरी के ख़्यालों में खो जाता है उसको ऐसा लगता है जैसे नूरी उसके आसपास ही है नूरी के पास होने का एहसास ही इतना खुशनुमा था कि वह गहरी नींद में सो गया,,,, ।
और देखने लगा अपने आप को उस बगीचे में जहां वह नूरी के साथ बैठकर घंटों बातें किया करता है,,,, ठंडी ठंडी हवा चल रही है और हल्की हल्की बारिश भी हो रही है वह अभी फूलों को निहार ही रहा था कि बेंच पर उसकी नजर गई जहां नूरी बैठी हुई उसका इंतजार कर रही थी,, ।
वह जल्दी-जल्दी नूरी के पास जाता है और नूरी उसको देख कर कहती है बहुत इंतजार कराने लगे हो तुम,,,।
सनी कहता है 5 मिनट ही हुए हैं अभी,,, नूरी कहती है तुम नहीं जानते इंतज़ार करने वालों के लिए 5 मिनट कितने लंबे होते हैं,,,,,।
सनी अपने कान पकड़ कर कहता है,,,,,,जाने दो यार कितना हसीन मौसम है एक फूल तोड़ कर वह के हाथ में देते हुए बड़े ही रोमांटिक अंदाज में कहता है,,,
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं!
और तुम्हारे बिना मैं अपनी ज़िंदगी के बारे में सोच भी नहीं सकता!
तुम मेरी हो सिर्फ मेरी,,,,,!
नूरी यह सुनकर बहुत भावुक हो जाती है और सनी के कंधे पर सर रखकर कहती है,,,शायद हम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं,,,,, ।
तभी सनी की अम्मी सनी को आवाज़ लगाती हैं और सनी खड़ा हो जाता है,, नूरी उसका हाथ पकड़ कर रोकती है मगर अम्मी जान इस बार कमरे में आ कर सनी को आवाज़ देती है नूरी का हाथ सनी के साथ से छुट जाता है और उसकी आंख खुल जाती है,,,,।
तभी उसकी अम्मी कहती हैं कब से जगा रही हूं,,आज कितनी देर करदी तूने और सनी बिस्तर से उठ जाता है,,,
मगर वह बार-बार यही सोच रहा है कि नूरी का हाथ उसके हाथ से छूट गया,,,यह अच्छा नहीं हुआ,,,,वह तैयार हो कर नाश्ता के नीचे लिए नीचे आता है,,,, और अपने डैडी के साथ नाश्ता करता है,, ।
उसके डैडी सनी को मुबारकबाद देते हुए कहते हैं,, सुबह लिस्ट आउट हो गई है तुम्हारा सलेक्शन हो गया है,,
सुनकर सनी बहुत ख़ुश हो जाता है और अपने डैडी के गले से लग जाता है,,,वह जल्दी से जल्दी यह ख़बर नूरी को देना चाहता है,,, ।
और कालेज पहुंच कर उसका इंतज़ार करने लगता है,,, तभी उसे नूरी,,, सामने से आती हुई दिखाई देती है,,,वह दौड़कर नूरी के पास आकर कहता है,,।
मुझे तुमसे ज़रूरी बात करना है आज हम कोई क्लास अटेंड नहीं करेंगे,,, नूरी क्या हुआ कुछ तो बताओ,,,सनी आओ वहां पार्क में चलकर बात करते हैं,,, और दोनों पार्क में एक अच्छी जगह देख कर बैठ जाते हैं,,,
वह नूरी को खबर सुनाता है,,, हमारा इंतजार खत्म हुआ मेरा सिलेक्शन हो गया है,, 1 हफ्ते के अंदर अंदर मुझे पुणे पहुंचना होगा,,, 2 साल की ट्रेनिंग के लिए,,, अब हमें मिलने से कोई नहीं रोक सकता,,, हमारी शादी का रास्ता अब बिल्कुल साफ हो चुका है,,,।
नूरी मुझे भुला मतदेना अपने वादे को याद रखना चाहे कितनी भी मुश्किल आए,,,,,सब हंसते हुए सह लेना,,,,!
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक
हमें मिलना ही था,,,,।
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------