हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 23
अब तक आपने पढ़ा सलमा और जावेद की शादी हो चुकी है,, और वह दोनों एक दूसरे के साथ अपने कमरे में हैं अब आगे 👉
सलमा की रुखसती के बाद सारा और नूरी भी अपने घर आ जाती हैं ,, नूरी की अम्मा जान बहुत खुश हैं,,, बार-बार अपनी बेटियों की नज़र उतार रही हैं बहुत प्यारी लग रही थी मेरी दोनों बेटियां..... हर कोई इनकी तारीफ़ कर रहा था ...... !
मम्मी आप भी ना,,, हर वक्त अपनी बेटियों की तारीफ़ करती रहती है... हबीब ने हंसते हुए कहा,,,!
वह है ही इतनी ख़ूबसूरत कि हर कोई उनकी तारीफ़ करता है,,, नूरी और सारा के साथ उनकी अम्मा जान भी शादी की ढेरों बातें करती हैं,,, अब तो तुम लोगों के एग्जाम खत्म हो गए हैं,,,, अब ज्यादातर वक्त मेरे साथ गुज़ारा करो
ठीक है,,,,,आप फिकर ना करें कल से घर का काम हम दोनों ही मिलकर करेंगे आप आराम करें,,, !
नहीं काम की बात नहीं है,, तुम लोग जब नीचे रहती हो तो मेरा दिल भी लगा रहता है,,, बहुत अच्छा लगता है जब हम सब मिलकर कोई काम करते हैं,,!
अच्छा नूरी तू एक बढ़िया सी चाय बना कर लिया,,, नूरी के अब्बू जान भी आते हैं और कहते हैं,,,, हां भाई चाय के साथ गौसिप करने का मजा दुगना हो जाता है,,,!
फिर सब सब हंसने लगते हैं ,,, नूरी की अम्मीजॉन कह रही थी,,, अरे वसीम की मां नूरी को बहुत पसंद कर रही थी,,, नूरी के अब्बू कहते हैं कौन वसीम? अरे वही सलमा का चचेरा भाई लखनऊ से जो लोग आए हैं,,,,!
जज है उनका बेटा हमारे घर आने के लिए बोल रही थी कह रही थी भाई जब से हमने नूरी को देखा है हमारा तो दिल खुश हो गया,,,,,, वसीम को भी नूरी बहुत पसंद आई,,,, हमें अपने वसीम के लिए ऐसी ही लड़की की तलाश है पूछ रही थी,,,, कि कहीं आपने इसका रिश्ता तो नहीं कर रखा,,, !
मैंने कहा नहीं पहले यह पढ़ाई पूरी कर ले,,, अब एग्जाम हो चुके हैं अब देखना दिखाना शुरू करेंगे,,!
नूरी जब यह सुनती है,,, उसका दिल जोरो से धड़कने लगता है,,,, अरे क्या मुसीबत है,,, बड़ी मुश्किल से खाला जान से पीछा छुड़ाया था,,, अब सलमा की चाची जान से कैसे मना करूं,,, नूरी अम्मी जान से कहती है बड़ी थकान हो गई है मैं ऊपर सोने जाती हूं सुबह मिलते हैं शब्बा खै़र,,!
मम्मी और अब्बू बातें करते हैं,,, सारा और नूरी ऊपर आराम करती है,,, तभी सनी का फोन आ जाता है,,,, नूरी झट से फोन उठाती है और सनी से कहती है लंबी उम्र होगी तुम्हारी,,,, मैं अभी बस तुम्हें ही याद कर रही थी,,,!
सनी कहता है सब खैरियत तो है,,, मैंने तो सलमा की शादी की हर खबर लेने के लिए फोन किया था,,,, तुमने कोई फ़ोटो भी शेयर नहीं किया,,,!
नूरी कहती है कहां से करती फुर्सत ही नहीं मिली आज ही तो आए हैं हम शादी तो बहुत अच्छी रही सब दोस्त तुम्हें याद कर रहे थे!
मैंने भी सलमा की शादी को बहुत मिस किया,,, कितना मजा आता अगर मैं भी तुम लोगों के साथ शादी में होता,,, नूरी यही तो मैं सोच रही थी,, पर अब सोचती हूं काश मैं भी सलमा की शादी में ना जाती तो अच्छा था,,,!
यह कैसी बातें कर रही हो तुम ठीक ही तो कर रही हूं,,, मुझे बहुत टेंशन होती है किसी की शादी में जाकर,,, वहां औरतें ऐसा लगता है सिर्फ अपने बेटों के लिए दुल्हन पसंद करने आती है,,!
तुम क्यों टेंशन लेती हो तुम्हें तो किसी ने पसंद कर रखा है ना,,,!
पर कोई जानता तो नहीं इस बात को,,,, सलमा की चाची अपने बेटे के लिए मेरा हाथ मांगने आने वाली है,,,, और मैं समझ नहीं पा रही किस तरहां मना करूं,, तुम तो कुछ भी नहीं समझते,,!
अरे बता दो ना अपने घर के लोगों को,,,!
नूरी कैसे बता दूं घर के लोगों ने तुम्हें देखा तक नहीं,,! तुमसे कहा था ना मंगनी तो कम से कम करके जाओ,,, ताकि दुनिया को बताने के लिए कुछ तो हो,, चलो खैर छोड़ो इन बातों को जो हुआ सो हुआ,,,!
अब अगर तुम चाहते हो कि मेरी शादी तुमसे ही हो तो कम से कम अपने अम्मी अब्बू को हमारे घर भेज दो रिश्ते की बात करने के लिए,,,।
अरे मैंने कहा ना कि मुझे छुट्टी नहीं है,,, नूरी कोई बात नहीं बस तुम अम्मी अब्बू से अपने घर के लोगों को मिलवा दो,, बस शादी की बात पक्की हो जाए मैं यही चाहती हूं,,, घर के लोगों को रोक पाना मेरे लिए मुश्किल होगा,,,।
सनी कहता है अरे मैं भी यही सोच रहा था पर क्या करूं,,, अब्बू आसाम में थे और अब मम्मी को भी उन्होंने वही बुला लिया है,,,! वह एक महीना पहले ही वहां शिफ्ट हो गए हैं,,,!
नूरी सुनकर बौखला उठती है क्या कह रहे हो तुम सनी,,, और तुमने मुझे बताया भी नहीं कि तुम्हारी अम्मी भी यहां से जा चुकी हैं,,, वह मेरी पढ़ाई के लिए यहां थी,,, अकेले रुक कर क्या करतीं,, इसलिए अब्बू उन्हें अपने साथ ले गए,,, तुम्हें इसीलिए नहीं बताया बेकार में परेशान हो जाओगी,,,,!
तुम फिकर ना करो जैसे ही मेरा ट्रेनिंग पूरा होगा मैं अम्मी अब्बू को लेकर जरूर आऊंगा,,, बस तुम मेरा इंतजार करना मुझ पर यकीन है ना,,, नूरी मुझे तुम पर अपने आप से भी ज्यादा यकीन है,,,,,, पर घर के लोगों को कैसे समझाऊं उन्होंने तुम्हें कभी देखा नहीं और ना ही वह तुम्हारे घर के लोगों से मिले हैं,,,!
बहुत देर तक बातें करने के बाद सनी फोन रख देता है और नूरी की आंखों से नींद उड़ जाती है,,, सारा नूरी से कहती है यह तो बहुत बुरा हुआ,, बुरा मत मानना आपी,,, मुझे लगता है जॉब लगने के बाद सनी बदल गया है,,, अगर वह नहीं लौटा तो,,,!
आगे की कहानी जानने के लिए और तेरे लिए धारावाहिक,,,!
हमें मिलना ही था 💕
मौलिक रचना सय्यदा खातून ✍️
-------------🌷🌷🌷--------------