हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 12
अब तक आपने पढ़ा सनी को पहुंचाने के लिए सब लोग स्टेशन आए हुए हैं अभी तक सनी नहीं पहुंचा,,,,
अब आगे 👉
तभी सनी की गाड़ी आकर रूकती है,,,वह गाड़ी से अपना बैग और सूटकेस निकालता है,,,,,,, वाकई वह तो अभी से बहुत हैंडसम लग रहा था,,,,,,, यूं तो वह पहले से ही बहुत हैंडसम है,,,,,,।
पर जब से उसका जॉब लगा है तब से उसका कॉन्फिडेंस और ख़ुशी देखते ही बनती है,,,।
सनी को देखते ही सब लोग खुश हो जाते हैं,,, नजमा अलका, निशी, कविता, अशोक ,नवीन और विजय सब उसके पास आ जाते हैं ,,,,, और कहते हैं देख हम तुझसे पहले ही यहां पहुंच गए हैं,,,।
सनी हंसते हुए कहता है हां हां मुझे भगाने की जल्दी जो है तुम लोगों को,,,।
तभी नवीन कहता है भागने की नहीं बल्कि हम सब चाहते थे,,,, तुम्हारे साथ थोड़ा वक्त और गुजार लिया जाए,,, ।
इसीलिए हमने यह फैसला किया कि हम लोग जल्दी पहुंच जाएं,,,,,।
सनी कहता है हां अभी तो ट्रेन आने में एक घंटा बाकी़ है आओ सब मिलकर गपशप करते हैं,,।
नूरी और सारे दोस्त वेटिंग रूम में जाकर बैठ जाते हैं,,, तभी सलमा और विजय कहते हैं यार तेरे बिना कॉलेज में वह मस्ती नहीं रहेगी,,, ।
बड़ा मिस करेंगे हम लोग तुझे,,, विजय और लक्ष्मण भी अभी तक नहीं लौटे,,, परसों इंटरव्यू था उनका लगता है बैंक में उनकी जॉब लग जाएगी,,,।
सनी कहता है धीरे-धीरे सब लोग सेटल हो रहे हैं,,, यार अपनी खबरें देते रहना ,,,, सब के बारे में पता चलता रहेगा कौन कहां है,,,।
और हां जिसकी भी शादी हो ख़बर ज़रूर कर देना सारे दोस्त मिलकर शादी में धमाल मचाएंगे,,, ।
सलमा कहती है सबसे पहले तो लगता है तुम्हारी ही शादी होगी ,,,, अरे भाई सबसे ज्यादा धमाल तो शादी में तुम्हारे ही होगा तुम ठहरे आर्मी वाले,,, ।
सनी कहता है सगाई तुम्हारी हुई है और शादी पहले मेरी सोच रही हो,,, अपनी शादी में बुलाना ज़रूर मैं तो बुला लूंगा ही पर तुम अपनी कहो आओगे या नहीं,,,,,।
अरे कोशिश तो की जा सकती है ना,,,,,, जब पता होगा तभी तो आने की कोशिश करूंगा,,,,, नहीं तो तुम जानती ही हो फ़र्ज़ पहले है और मस्ती बाद में,,,, हम आर्मी वालों का तो यही रुल है,,,।
ठीक है ठीक है पहले पहुंच तो जाओ और हां यूनिफॉर्म में अपना फोटो ज़रूर शेयर करना,,, ।
तभी नवीन समोसे मंगा लेता है तू भी क्या याद करेगा यार चलते चलते यहां के समोसे और चाय का मज़ा एक बार और ले लिया जाए,,,।
अरे अपने कैंटीन का लच्छू तो तेरे जाने के ग़म में सूखकर कांटा हो जाएगा,,,,,,, उसके सारे समोसे तुम और नूरी ही तो खाया करते थे,,, ।
अब बेचारा इतने समोसे किसको खिलाएगा,,, अरे वह कलुआ उसकी चाय भी तो बहुत याद आएगी मुझे,,, क्या कड़क चाय बनाता है हां यार,,,,,।
कॉलेज का तो एक एक पल याद आता रहेगा,,,,, और तुम्हारा सबका साथ बेहद याद आएगा मुझे भी,,,।
सब लोग हंसते हैं और कहते हैं और यह नूरी यह तो तुझे याद नहीं आएगी,,, अरे ऐसा कैसे हो सकता है इसके लिए ही तो जा रहा हूं,,,,,, अपना दिल इसके पास छोड़े जा रहा हूं,,,,, और इसका दिल अपने साथ लिए जा रहा हूं,, समझे कुछ,,,।
नूरी तुम भी कुछ बोलो तुम खामोश क्यों हो,,, अरे मैं क्या बोलूं जो मैं बोलना चाहती हूं मेरे दोस्त खुद ही बोल रहे हैं,,, मैं तो बस यही कह रही हूं कि सबको याद रखना भूल मत जाना,,, ।
सनी हंसते हुए बड़े ही रोमांटिक अंदाज में कहता है,,, भूलेगा दिल जिस दिन तुम्हें वह दिन जिंदगी का आख़री़ दिन होगा,,,।
छूकर मेरे मन को किया तूने जो इशारा
यह मौसम यह जग लगे प्यारा,,,,
नूरी ठीक है ठीक है आगे आगे देखिए होता है क्या,,, तभी अनाउंसमेंट होने लगता है ट्रेन प्लेटफार्म नंबर चार पर आ रही है,,, सब लोग हड़बड़ा कर उठ जाते हैं अरे बातों बातों में पता नहीं चला एक घंटा कैसे फ़ुर्र हो गया,,, ।
सब लोग जल्दी जल्दी सामान लेकर ट्रेन के पास पहुंचते हैं सामान रखवा कर डिब्बे से नीचे उतर जाते हैं खिड़की के पास खड़े होकर बातें करते हैं तभी ट्रेन धीरे-धीरे चलने लगती है ,,,, ।
सनी खिड़की में से बैठा हाथ हिला रहा है और नीचे प्लेटफार्म पर खड़े साथी भी हाथ हिला कर उसको विदा कर रहे हैं,,,।
सनी ने नूरी का हाथ थाम रखा था लेकिन ट्रेन चलने पर वह हाथ छोड़ देता है और नूरी से कहता है अपना ख्याल रखना नूरी,,, ।
सनी नूरी और सभी दोस्त मिलकर एक बार फिर गाते हैं,,,, चलते चलते मेरे यह गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
कभी अलविदा ना कहना,,,,।
नूरी भी मुस्कुरा कर विदा करती है,,, ट्रेन धीरे धीरे चल रही है सनी दूर तक हाथ हिलाता रहता है धीरे-धीरे ट्रेन ने रफ़्तार पकड़ ली लेकिन सभी दोस्त अभी वहीं पर खड़े दोस्त को रुख़स्त कर रहे हैं ,,,, ।
देखते ही देखते ट्रेन आंखों से ओझल हो गई और सब दोस्त वापस कॉलेज जाने की तैयारी करने लगे ,,,, ।
नूरी तो सलमा के साथ ही जाती है वह सलमा की स्कूटी पर बैठ गई और सब लोग कॉलेज पहुंच गए,,।
लास्ट पीरियड अटेंड करने के बाद सब लोग अपने अपने घर रवाना हुए हर किसी को सनी की याद आ रही थी हर कोई सोच रहा था सनी के जाने से बड़ा सन्नाटा है,,, वह सबको बात बात पर हंसाता रहता था,,,
सारा भी नूरी का इंतज़ार कर रही थी और नूरी के आते ही दोनों एक साथ घर पहुंच गई,,,, खाना पीना खाकर,,, सब लोग आराम करने के लिए अपने अपने रूम में पहुंच गए नूरी भी अपने रूम में आ चुकी थी,,, ।
और चुपचाप बेड पर लेट गई रह रह कर उसे सनी की याद सता रही थी तभी सनी का फ़ोन आ गया,,,
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए,,,,, धारावाहिक,,,हमें मिलना ही था,, 💕
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------