हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 34
अब तक आपने पढ़ा इमरान के घर लोग अब जल्दी शादी करना चाहते हैं,,,वह बार बार शादी की डेट मांग रहे हैं,,,,,,,,,!
अब आगे,,, 👉
नूरी के अब्बू ने बहुत कोशिश की मगर इमरान के घर वालों ने कहा हम लोग एक साल इंतजार कर चुके हैं अब और इंतज़ार नहीं कर सकते,,,!
मजबूर हो कर सारा की शादी करनी पड़ी,,,,, उधर समय तेजी से बढ़ता जा रहा था,,, नूरी की पढ़ाई भी कंप्लीट हो गई ,,,,,पर सनि का कुछ भी पता नहीं चला,,,, !
नूरी के दोस्त उसको समय समय पर फोन करते रहते हैं,,,, आज शमीम नूरी को फोन करता है ,,, शमीम सनी का भी अच्छा दोस्त था,,,,,!
नूरी जल्दी से शमीम का फोन रिसीव करती है उसे लगता है शायद वह सनी के बारे में कुछ बता दे,,, वह नूरी से कहता है मैं सहारनपुर आया हुआ हूं मिलना चाहता हूं तुमसे,, मेरी 2 दिन की छुट्टी है,,, !
नूरी कहती है ठीक है मैं मिलती हूं तुमसे,, अगले दिन नूरी शमीम के पास मिलने पहुंचती है,, और उससे पूछती है,,,, सनी का कुछ पता चला क्या,,,?
शमीम नूरी से कहता है,,, भूल जाओ सनी को मैं महीनों से तुम्हें समझा रहा हूं तुम हो कि मानती नहीं हो,,, वह नहीं आएगा अब,,, अगर उसे आना होता तो वह आ जाता,, !
तुम ऐसा कैसे कह सकते हो,,,?
क्योंकि मैं जानता हूं सनी के बारे में,,, छ महीने पहले ही उसकी शादी हो चुकी है,, मिला था वह अपनी बीवी के साथ मुझे,,,!
कह रहा था तुम नूरी को ना बताना,, मैंने उस लड़की से शादी की है जो मेरे साथ ही ट्रेनिंग कर रही थी हम दोनों एक ही जगह काम करते हैं,, !
सुनकर नूरी को चक्कर आ जाता है और वह जमीन पर गिरने ही वाली होती है शमीम उसको संभाल लेता है,, यह सब तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया
शमीम कैसे बताता तुम्हारा प्यार देखकर मैं हर बार कमजोर पड़ जाता था क्या बीतेगी तुम्हारे दिल पर,,,,, यही सोच कर मैं चुप रहा,,, एक ना एक दिन तो तुम्हें पता चल ही जाएगा,,,, !
आज मुझसे तुम्हारी हालत देखी नहीं गई इसीलिए यह बात तुम्हें बता दी मैं तो बहुत पहले से जानता था वह किसी और से प्यार करने लगा था,,, उसने मुझे फोटो भी भेजा था उसका,, !
और वह सनी के साथ यूनिफॉर्म पहने हुए एक लड़की का फोटो दिखाता है,, नूरी कांपते हाथों से शमीम का फोन अपने हाथ में लेकर फोटो देखती है,, यह तो जब का फोटो लगता है जब यह ट्रेनिंग के लिए पहुंचा था,, !
हां तभी का है,, यह लड़की उसके साथ ट्रेनिंग कर रही थी वही घर के लोगों ने और इस ने मिलकर इस लड़की को पसंद कर लिया था,, और अब महीने हो गए इनकी शादी हुए,, !
सनी की शादी की बात सुनकर नूरी चक्कर खाकर गिर जाती है ,,,,शमीम उसको बड़ी मुश्किल से संभालता है,,, नूरी बेहोश हो गई है,,,,, शमीम उसको होश में लाने की कोशिश कर रहा है,, वह उसके चेहरे पर पानी के छींटें डालता है,,,,!
थोड़ी देर में नूरी को होश आता है,,,,,,,,,, अपने आपको शमीम की बाहों में देखकर वह घबरा जाती है,,,,,, जल्दी से उठ कर बैठती है,,,,!
शमीम कहता है डोंट वरी,,,,, परेशान होने की कोई जरूरत नहीं तुम्हें चक्कर आ गया था बस,,,,,!
तुम ठीक तो हो ना,,, उस बेवफा के लिए अपनी जिंदगी खराब ना करो,,, कुछ लड़कों का काम होता है भोली भाली लड़कियों का बेवकूफ बनाना,,, सनी भी उनमें से एक निकला,,, कॉलेज में तो बड़ी-बड़ी बातें करता था,,, मगर यहां से जाते के साथ ही तुम्हें भूल गया,,,, हमें तो एक बार भी ऐसा नहीं लगा कि वह टाइम पास कर रहा है तुम्हारे साथ,,,!
नूरी अरे मैं ही बेवकूफ थी जो उसकी बातों में आ गई,,, पहले जॉब जॉब करता रहा,,, जॉब मिलते के साथ ही कहता था मैं तुमसे मंगनी कर लूंगा,, लेकिन जॉब लगते ही गायब हो गया,,, !
सच में वह टाइम पास ही कर रहा था,,,! उसने यह भी नहीं बताया कि उसके पेरेंट्स भी यहां से जा रहे हैं और जा रहे थे तो कम से कम एक बार घर के लोगों से बात तो कर लेते तुम ठीक कहते हो वह टाइम पास ही कर रहा था,,!
वह शमीम के सामने लगातार रोती रहती है,,, और शमीम उसको बार-बार समझा रहा है,,,!
सनी की शादी की बात सुनकर नूरी क्या फैसला लेती है ,,,,, आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक,,,,,
हमें मिलना ही था,,, 💕
👉👉👉👉👉👉⭐⭐ क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा खातून ✍️
-----------🌷🌷🌷------------