हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 31
अब तक आपने पढ़ा नूरी परेशान हैं और सोच रही है,,क्या दोस्त सही कहते हैं,,, वह मुझे भूल गया है,,,शायद उसे वहीं कोई लड़की पसंद आ गई है,,,!
अब आगे 👉
नूरी इन्हीं ख्यालों में गुम है उसको नींद नहीं आ रही है,,, सारा कहती है आपी मैं सच कह रही हूं,, लड़कों का कोई भरोसा नहीं जब तक सामने होते हैं तब तक ठीक है आंख से ओझल हुए नहीं कि दूसरी लड़की पसंद कर लेते हैं,,, अगर वह चाहता तो एक मैसेज तो कर ही सकता था नहीं तो किसी ना किसी बहाने,,, आपको अपनी ख़ैरियत जरूर भेजता,,, कुछ तो हुआ है आप इस बारे में सोचिए गा जरूर,,!
हां कुछ ना कुछ तो करना पड़ेगा मुझे लगता है अब्बू इस बार किसी की नहीं सुनेंगे,,, और तुम्हारा रिश्ता भी जावेद से जरूर करेंगे,,, चलो यह तो अच्छा है कि तुम भी जावेद को पसंद करती हो,,,!
नूरी सारा से बातें कर रही थी तभी सोहेल का फोन आता है ,,,,नूरी हां बोलो सोहेल कुछ पता चला सनी के बारे में,,,,
नहीं अभी तक तो नहीं वैसे मैं पता लगा रहा हूं ,,, जैसे ही इसके बारे में कुछ पता चलता है मैं तुम्हें बताऊंगा जरूर,,, तुम फिकर ना करो अपनी सेहत का ध्यान रखो,,, !
मैं ठीक हूं बस सनी की वजह से परेशान हूं,,, वह तुम्हारा अच्छा दोस्त है जो भी बात होगी तुम्हें बताएगा जरूर,,, !
हां बताऊंगा तो तभी,,, जब उसका फोन लगेगा यह नंबर तो उसका हमेशा स्विच ऑफ ही जाता है,,,!
नूरी कॉलेज जाने की तैयारी करती है,, और सारा मां के साथ नाश्ता बनाने में मदद करती है,,, सारा मां से कहती है आप कुछ परेशान लग रही हैं कुछ बोलती क्यों नहीं,,,!
क्या बोलूं मैं नूरी को लेकर बहुत परेशान हूं,,, इतने अच्छे अच्छे रिश्ते इसके मना हो गए हैं,,, और अब तुम्हारा रिश्ता समझ में नहीं आ रहा क्या करूं,,, तुम्हारे अब्बा भी बहुत परेशान हैं,,, !
सारा कहती है आप परेशान ना हो थोड़े ही दिन की तो बात है आपी का रिश्ता हो जाएगा अच्छी जगह,,, !
वह सब तो ठीक है,,, पर तुम्हारे अब्बू तुम्हारे रिश्ते को भी हाथ से नहीं जाने देना चाहते,,, !
हां यह बात तो है बड़ी बहन को छोड़कर छोटी की शादी कर देना मुनासिब नहीं लगता मां,,, यही तो तेरे अब्बू कह रहे हैं वह उन लोगों से बात करेंगे,,,!
सारा भी परेशान है यह सोच रही है अगर अब्बू ने आपी की वजह से उसका रिश्ता मना कर दिया तो उसका क्या होगा,, वह भी जावेद को बहुत पसंद करती है ,,, और उसके बिना नहीं रह सकती,,,!
वह नूरी से बात करती है,,, अब्बू बहुत परेशान है आप को लेकर आपको कोई ना कोई फैसला लेना पड़ेगा,,, आप अब्बू को बता क्यों नहीं देती कि आप शनि का इंतजार कर रही हैं,,, शायद वह मान जाएं,,
नूरी मैं भी ऐसा ही सोच रही थी लेकिन अब क्या बताऊं महीनों से उसकी कोई हर खबर नहीं,,, डेट कैसे यकीन मान लेंगे मेरा,,, वह कहां है कब आएगा मैं क्या जवाब दूंगी उनको,, को,,,, वह तो उससे मिलना चाहेंगे,,,,,, बात करना चाहेंगे,,,,, मैं कहां से लाऊंगी उसे,,,,,!
सच तो यह है अब तो मुझे भी बहुत डर लगने लगा है,,, तुम्हारी बात भी मेरे दिमाग में लगातार घूम रही है कहीं ऐसा तो नहीं सच में वह मुझे भूल गया हो एक मैसेज तो कर ही सकता था,,!
सारा मैं भी यही सोच रही हूं आप उसके भरोसे कब तक बैठी रहेगी,, ज्यादा से ज्यादा जावेद के घर के लोग 6 महीने इंतजार कर लेंगे इससे ज्यादा वह नहीं रुकेंगे,,, मैंने जावेद को बहुत समझाया पर उसने कहा डेड नहीं मानेंगे
एक महीना इसी सोच विचार में निकल जाता है,,, बीच-बीच में इमरान के अब्बू का फोन आता रहता है,,, लेकिन इमरान के अब्बू का फोन जब आता है,,, वह कहते हैं कैसे हैं आप लोग,,, लगता है हमें तो भूल ही गए,,, !
मुझे फाइनल जवाब चाहिए मैं और ज्यादा इंतजार नहीं करूंगा,,!
नहीं ऐसी बात नहीं है बस नूरी की वजह से ही मैं कुछ सोच नहीं पा रहा,,, मैं क्या करूं क्या नहीं मेरी कुछ समझ में नहीं आ रहा,,,!
क्या सारा की शादी तय हो जाती है या उसके अब्बू इमरान से शादी करने के लिए मना कर देते हैं,,,,जानने के लिए देखते रहिए धारावाहिक ,,,,
हमें मिलना ही था,,, 💕
👉👉👉👉👉👉⭐⭐ क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा खातून ✍️
-----------🌷🌷🌷------------