हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 36
अब तक आपने पढ़ा,, शमीम और नूरी बहुत देर तक बातें करने के बाद अपने अपने घर वापस आ जाते हैं,,!
नूरी घर आकर बहुत उदास हो जाती है,,,, उसका प्यार से यकी़न उठ चुका है शमी ने उसे सनी के बारे में सब कुछ बता दिया है,,,, फिर भी उसको यक़ीन नहीं आ रहा,,, वह सनी से बात करना चाहती है,,, पर वह उसका फोन उठाता ही नहीं,,,,!
जब भी फोन करती है आवाज़ आती है कवरेज एरिया से बाहर है,,,!
गुस्सा भी बहुत है सनी पर ,,,, कह कर गया था मैं तुमसे शादी जरूर करूंगा बस मेरा इंतजार करना ,,,, आखिर कितना इंतजार करती मैं उसका फिर भी,,,,इधर मैं इंतजार करती रही,,, और उधर वह शादी करके बैठ गया,,,!
नूरी बहुत परेशान है अपने दिल की बात किससे शेयर करें,,, फिर उसे सारा का ध्यान आता है,, दो-चार दिन हो गए सारा से भी बात नहीं हुई उसकी,,,!
वह सारा को फ़ोन लगाती है,,, कैसी हो सारा,,,,? क्या चल रहा है आजकल,,,?
कुछ नहीं आपी मैं बहुत खुश हूं यहां ,,,, इमरान मेरा बहुत ध्यान रखते हैं,,,,हर बार संडे में हम लोग बाहर घूमने जाते हैं,,,! किस्मत मुझ पर इतना मेहरबान होगी यह तो मैंने कभी सोचा भी नहीं था,,,,,,!
इमरान मेरी हर छोटी बड़ी बात का ध्यान रखते हैं,,, जरूर मैंने कोई अच्छा काम किया होगा जिंदगी में जो इमरान के रूप में मुझे इतना अच्छा शौहर मिला है,,,! और आप सुनाइए आप कैसी हैं,,,?
मैं भी ठीक हूं ,,,,!बस तुम्हें बहुत मिस कर रही हूं,,, जब से तुम्हारी शादी हुई है मुझे घर में कुछ भी अच्छा नहीं लगता,,, हर व़क्त दोनों साथ साथ एक कमरे में रहते थे हर चीज़ में तुम्हारी याद आती है,,,,,,!
मैं भी आप सब लोगों को बहुत मिस करती हूं,,, सनी का कुछ पता चला या नहीं,,, नूरी हां पता चल गया,,,,, धोखा दिया है उसने मुझे,,,,,,, खेला है मेरे जज़्बात के साथ,,,,,,,मुझे कहीं का नहीं छोड़ा उसने,,,,,!
अरे अरे हुआ क्या यह तो बताइए,, बताने को अब बचा ही क्या है,,,, शादी कर ली उसने,,,,, अपने ही साथ काम करने वाली लड़की के साथ,,, ! वह भी आर्मी ऑफिसर ही है,,,,,,!
अरे यह सब करना था तो पहले ही बोल दिया होता,, आपको किसने बताया शमीम ने मिलने के लिए बुलाया था मुझे,,,,, सनी उसका भी दोस्त था ना,,, कह रहा था कि मुझे तो बहुत पहले ही पता चल गया था सनी की शादी का पर तुम्हारे दिल पर क्या बीतेगी यह सोचकर मैंने तुम्हें नहीं बताया,,,!
मैंने कहा उससे अगर तुम मुझे पहले बता देता तो कम से कम मैं उसके इंतजार में अपनी जिंदगी तो खराब ना करती,,,!
सारा सच में यह तो बहुत बुरी खबर है अब क्या सोचा है आपने,,,,?
अब क्या सोचना था जॉब के इंतजार में हूं,,,, लिस्ट आउट होने वाली है,,,!
यह सब तो ठीक है,, पर मैं चाहती हूं आप भी अच्छा लड़का देख कर शादी कर ले,,,,, मैं जावेद से कहूंगी आपके लिए कोई अच्छा लड़का ढूंढ ले,,,!
नूरी नहीं मैं अब किसी से शादी नहीं कर पाऊंगी,,,!
आप पागल हो गई हो,,,, ऐसे इंसान के लिए जिसने आपकी जिंदगी ख़राब कर दी आप शादी ना करने का फैसला कैसे कर सकती हो,,,,,!
सनी की हर एक बात मुझे परेशान करती है मैं उसकी बेवफाई को भूल नहीं सकती,,, मजबूर हूं मैं,,, मैंने प्यार किया था उससे,,, मैं मिलना चाहती हूं उससे,,,पूछना चाहती हूं मेरे प्यार में क्या कमी रह गई थी,,,,,,जो मुझे छोड़ कर,, किसी और का हो गया,,,!
सारा मैं आपकी फीलिंग्स समझ सकती हूं,,,
हां सारा,,बस अब तो,,,
फ़क़त चंद यादें ही तो हैं अब हमराह मेरे,
जो तन्हाई में भी तन्हा मुझे रहने नहीं देती
सोचती हूं के भुला दूं उसको मजबूर हूं मगर
यह भी तो होता नहीं मुझसे ,,,,,,,!
(स्वरचित)
आगे जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक हमें मिलना ही था 💕
👉👉👉👉👉👉⭐⭐ क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा खातून ✍️
-----------🌷🌷🌷------------