हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 47
अब तक आपने पढ़ा नूरी अलका के घर से अपने घर आकर बैठी ही थी के शमीम का फोन आ गया,,!
अब आगे 👉
और सुनाओ नूरी क्या चल रहा है तुम्हारा दिल लग गया या नहीं नूरी हां यहां मुझे बहुत अच्छा लगता है सब लोगों से मेरी दोस्ती हो गई है,,!
शमीम वह तो मैं जानता हूं क्योंकि जब से तुम आई हो तुमने एक भी फोन नहीं किया,,, कभी हमें भी याद कर लिया करो,,,,हमारे कान तुम्हारी आवाज़ सुनने को तरसते रहते है,,,,!
नूरी अच्छा जी तो ये बात है तुम नहीं तुम्हारे कान तरसते हैं,,,?
शमीम,,, हम तुम्हारे हैं सनम बस एक बार ये बात तुम भी हमें प्यार से कह दो
नूरी,,,, इतनी जल्दी क्या है? आखिर हम तुम्हारे हैं कौन ?
हम दिल दे चुके सनम,,,, अभी भी आप हमसे पूछती है हम आपके कौन है,,?
नूरी,,, कुछ ज़्यादा फिल्मी नहीं हो गया,,?
शमीम,,,मैं बेचैन हूं यार तुम्हारा जवाब जानने के लिए,,,, नूरी अरे इतने उतावले क्यों हो रहे हो मैंने अम्मी और अब्बू से बोल दिया है,,, आपको जो ठीक लगे वही कीजिए,,, और वैसे भी तुम्हारी बातें तुम्हारा जॉब और सब कुछ उन्हें बहुत पसंद आया है इसलिए उम्मीद रखो सब ठीक होगा,,,!
मैं तो तुम्हें पहले ही अपनी मर्ज़ी बता चुकी हूं ,,,,!
शमीम मैं इसलिए पूछ रहा था अगले महीने ट्रांसफर के फॉर्म भरे जाएंगे अगर हमारी बात बन जाती है तो तुम ट्रांसफर के लिए अप्लाई कर देना ,,, !
नूरी अरे मैं क्यों अप्लाई करूं,,,, तुम जानते नहीं क्या? मैंने तो अभी अभी यहां जॉइन किया है इतनी जल्दी ट्रांसफर नहीं मिलेगा,,,!
वैसे इतनी लंबी प्लानिंग मत करो अभी से,,, पहले शादी तो हो जाने दो,,,!यह सब तो बाद में तय हो ही जाएगा,,,!
फिर भी अगर यह सब पहले ही करना चाहते हो तो,,, अपना ट्रांसफर यहां करा लो, यह स्कूल बहुत अच्छा है तुम्हें भी बहुत अच्छा लगेगा,, वैसे भी वहां रहते हुए तुम्हें की साल हो चुके हैं,,,!
शमीम मैं भी यही चाहता था कि अपना ट्रांसफर करा लूं,,,! लेकिन जब से तुमने बताया है कि तुम्हारा स्कूल आर्मी कैंट के पास ही है,,, तब से मुझे लगता है उस माहौल को देखकर तुम सनी को भूल नहीं पाओगी,,,!
और मैं चाहता हूं तुम जल्दी से जल्दी सनी को भूल जाओ तुम्हारे आसपास कोई भी चीज़ ऐसी नहीं होनी चाहिए जो तुम्हें सनी की बेवफाई की याद दिलाती रहे,,!
नूरी मैं बहुत बदल चुकी हूं शमीम,,अब मेरे जीने का नज़रिया कुछ और है जो मेरे पास नहीं मैं उसके पीछे नहीं भागती,,!जो मिल गया है उसमें ख़ुश हूं,,!
शमीम ठीक सोच रही हो तुम,,, हमें पिछली सारी बातें भुला कर आज में जीना चाहिए,,
हां मैं पिछली सारी बातें पीछे छोड़कर तुमसे शादी करूंगी,,,,,,, जिसने मेरे साथ बेवफाई की है मैं उसे क्यों याद करूंगी भला,,, तुमने मेरी आंखें खोल दी मैं अब उसके बारे में नहीं सोचती,,, !
मुझे आर्मी की लाइफ बहुत पसंद है इसलिए कैंट का एरिया भी मुझे बहुत अच्छा लगता है एक दम नीट एंड किलीन ,,,, अपने आसपास यूनिफॉर्म पहनकर घूमते हुए लोग मुझे बहुत अच्छे लगते हैं,,,!
वैसे भी यहां मेरा बहुत दिल लग गया है मैं यहां से ट्रांसफर नहीं लूंगी,,,! शमीम ठीक है बाबा मेरा दिल तो चाहता है जल्दी से जल्दी हमारी शादी हो जाए और तुम दुल्हन बनकर मेरे घर आ जाओ मैं बेसब्री से उस दिन का इंतजार कर रहा हूं,,, !
नूरी हंसने लगती है,,,! शमीम क्यों हंस रही हो इतना ,,,, क्या तुम्हें इंतज़ार नहीं,,, नूरी इंतज़ार है,,, मैं भी जल्दी से जल्दी तुम्हारे साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहती हूं,,,!
क्या नूरी और शमीम की शादी तय हो पाएगी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक हमें मिलना ही था 💕
👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
क्रमश:,,
मौलिक रचना सय्यदा ख़ातून--✍️
--------🌷🌷🌷-----------