हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 59
अब तक आपने पढ़ा नूरी शमीम और सनी शाम को सब लोग मिलने वाले हैं
ऊंट किस खूंट बैठने वाला है,,,, कुछ पता नहीं तीनों ही बेचैन है यह सोच कर अब आगे 👉
स्कूल से छुट्टी होते ही नूरी सलमा से कहती है,,,,,, अब बिल्कुल देर मत लगा जल्दी घर चलते हैं ,,,, मुझे कुछ तैयारी करनी है ,,,,,और दोनों जल्दी-जल्दी घर पहुंच जाती हैं ,,,,!
जहां सनी पहले से ही उनका इंतज़ार कर रहा होता है सनी को देखकर नूरी कहती है तुम कब आ गए,,,?
बहुत देर से टहल रहा हूं अब इंतजार नहीं होता,,,!
नूरी हंसते हुए कहती है मैं भी छुट्टी होते ही फौरन आ गई हूं ,,,,,,, दरवाज़ा खोलती है,,,, और दोनों घर में पहुंच जाते हैं !
सनी को बिठाते हुए नूरी कहती है कॉफी या चाय क्या लोगे,,?
सनी कहता है मुझे तुमसे बातें करनी है बहुत सालों से दिल में दबाए हुए हूं दिल चाहता है सब कुछ एक सांस लेकर डालूं,,,,! बस यहां आकर बैठ जाओ मेरे सामने,,,,,!
नूरी कहती है मैंने अभी खाना नहीं खाया तेज भूख लग रही है,, बातों से पेट भरने वाला नहीं है,,,!
सनी खाना तो मैंने भी नहीं खाया मुझे याद ही नहीं आया खाना भी खाना है नूरी कहती है मैं लगाती हूं अभी दोनों साथ खाते हैं,,,, फिर वह सनी के साथ बातें करते हुए खाना खा रही होती है,,!
तभी डोरबेल बजती है,,,, शमीम भी आ जाता है,,,, नूरी शमीम को ड्राइंग रूम में बिठाती है,,,,, शमीम कहता है मुझे रात भर नींद नहीं आई आख़िर तुमने बुलाया था,,,!
और इंतजार नहीं होता मुझसे,,,,,जल्दी बताओ क्या कहना चाहती हो,,, !
नूरी कहती है,,, कुछ कहना होता तो मैं तुम्हें फ़ोन पर ही कह देती ,,,,,,मुझे मिलवा ना है तुम्हें किसी से,,,,,,!
फिर वह सनी को आवाज़ देती है,,,,,, सनी को देखते ही शमीम पगला जाता है ,,,,,,तुम यहां ,,,,?
सनी कहता है दोस्त के गले नहीं मिलोगे,,? शमीम कहता है क्यों नहीं मिलूंगा,,,,! कहां खो गए थे तुम हम सब तुम्हारा कितना इंतजार कर रहे थे,,?
तुम कब आए यहां,,,?
सनी कहता है बैठ जाओ यार आराम से बातें करेंगे,,,,, सब कुछ बताना है तुम्हें ,,,,!
शमीम सनी को देखकर पसीना पसीना हो जाता है,,,,,, सहज होते हुए जगह पर बैठता है,,,,,, नूरी भी आकर बैठ जाती है,,,,,,!
सनी कहता है शमीम तुमने क्यों किया ऐसा,,,,,, तुम तो मुझसे मिले तक नहीं फिर इतना झूठ बोल दिया नूरी से मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा था कौनसी दुश्मनी निकाल रहे हो मुझसे,,,,,, मुझे तुमसे यह उम्मीद नहीं थी,,,!
शमीम थोड़ी देर चुप रहता है फिर बोलता है झूठ ना बोलता तो क्या करता,,,,! मुझसे नूरी की हालत देखी नहीं जाती थी,,,,,,, वह सालों साल से तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी,,,!
हर दोस्त से कहती थी जिसको भी तुम्हारे बारे में कुछ भी पता चले उसको जरूर बता दें,,, ! मैं भी नूरी से बहुत प्यार करता था,,,,,, लेकिन तुम दोनों के प्यार को देखकर मैंने कभी नूरी से अपने प्यार का इज़हार नहीं किया,,, मैं इस को तकलीफ में नहीं देख सकता था,,,!इस लिए तुम लोगों के लिए दुआ ही मांगता रहा,,,!
सनी ,,, अच्छा तो असली बात यह है ,,,, तुम नूरी को प्यार करते थे इसीलिए तुमने मुझे रास्ते से हटाने के लिए नूरी से इतना बड़ा झूठ बोला,,,, मेरी शादी की झूठी ख़बर उसको दी,,,!
शमीम नहीं तुम गलत समझ रहे हो मेरे दोस्त,,! मुझे दोस्त ना कहना अपना मुझे शर्म आती है,,,,,,, तुम्हारे जैसे इंसान को अपना दोस्त मानने में,,,!
शमीम ठीक है नहीं कहूंगा दोस्त,,,,,, पर यह बात बिल्कुल सच है मैंने कुछ भी बुरा नहीं किया,,,!
नूरी तुम्हारे इंतज़ार में बैठी हुई थी,,,,, घर के लोग भी बहुत परेशान थे उसकी वजह से,,, आख़िर इतने साल हो गए थे,,,, तुम लापता थे और नूरी परेशान
तभी मैंने यह टीवी पर न्यूज़ सुनी कि तुम हारा एक्सीडेंट हो गया है और तुम ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे हो,,,,,,,,!
मैं बोखला गया बुरी तरहां से,,,,, और सोचने लगा नूरी पर क्या बीतेगी जब उसको यह ख़बर पता चलेगी,,,, उसके बाद मैंने न्यूज़पेपर में देखा तुम्हारे कोमा में जाने की ख़बर पड़ी मैंने,,,,,!
मैं उस रात सोया नहीं तुम्हारे लिए रात भर दुआ मांगता रहा,,, रोज़ाना अख़बार देखता रहा,,,, मगर कहीं कुछ भी नहीं मिला तुम्हारे बारे मे,,, मुझे उसके बाद तुम्हारा कुछ भी पता नहीं चला,,,,, तुम्हें बार-बार फोन करता मगर तुम्हारा फ़ोन भी नहीं लगा,,,!
मुझे नूरी की फिक्र सताने लगी,,,!
नूरी शमीम और सनी में से किस से शादी करने का फैसला लेती है जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक,,,👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉 हमें मिलना ही था 💕 क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा ख़ातून--✍️
---------🌷🌷🌷----------