हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 11
अब तक आपने पढ़ा नूरी आज बहुत जल्दी सो कर उठ जाती है और नीचे अम्मा जान की आवाज लगाने से पहले ही पहुंच जाती है,,, अब आगे 👉
अम्मा जान कहती हैं क्या हुआ आज तो मेरी बेटी बहुत जल्दी आ गई नूरी मैंने सोचा आज का नाश्ता मैं ही बना देती हूं आप अकेले सब कुछ करते करते थक जाती हैं,,,
अम्मा जान नहीं नहीं मैं बना लूंगी,, नूरी नहीं आज मुझे इडली सांभर और नारियल की चटनी बनानी है कल हबीब कह रहा था बहुत दिन हो गए अभी तक नाश्ते में आपने इडली नहीं बनाई,, ।
अच्छा तो भाई की फरमाइश पूरी कर रही हो ,,,, इसीलिए सुबह सुबह दर्शन हो गए हैं आपके,,,,,।
नूरी हां एक ही तो भाई है हमारा उसके नखरे भी तो हमें ही उठाने हैं,,, कल उसने कहा था आपी,, आपके हाथ की इडली खाए बहुत दिन हो गए अम्मा जान से नहीं बनवाना है वह थक जाती है बेचारी,,,,।
इसलिए जब आपको टाइम हो तब बना दीजिएगा मैंने सोचा क्यों ना आज ही बना दूं,,,,, वैसे भी वह हमसे कम ही फरमाइश करता है,,,।
अच्छा इसका मतलब यह हुआ आज तुम बनाओगी नाश्ता और हम सब इडली सांभर का मजा लेंगे,,, ।
जी बिल्कुल अम्मी जान बस आप देखती जाएं सारा को भी बुला लो अपनी हेल्प के लिए नहीं मम्मी इसकी कोई जरूरत नहीं अभी उसे सोने दे रात देर तक पढ़ाई की है उसने ,,,,,, जब आएगी तो नारियल की चटनी बना देगी मैं सब तैयारी करके रख देती हूं,
तब तक अब्बू भी आ जाएंगे नाश्ते के लिए हां उन्हें भी इडली और नारियल की चटनी बहुत पसंद है नाश्ते में वह सांभर ना हो , तब भी खाली चटनी से इडली खाना बहुत पसंद करते हैं,,,।
तो ठीक है अम्मा जान मैं बनाती हूं तभी सारा भी आ जाती है,, अरे आपी आप क्या कर रही हैं,,,,।
कुछ नहीं नाश्ता बना रही हूं तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी मैंने सब चीज निकाल कर रख दी है बस तुम नारियल की चटनी तैयार कर लो,,,।
और हां गमले में से कड़ी पत्ता तोड़ कर ले आना मैं लाना भूल गई ठीक है ,,,, ।
आपी अभी लेकर आती हूं,,,
थोड़ी देर में इडली सांभर चटनी सब चीज बनकर तैयार हो जाती है,, ।
अब्बू जान और हबीब भी नाश्ते के लिए आ जाते हैं हबीब यह देखकर बहुत खुश हो जाता है कि आपी ने उसकी फरमाइश पूरी कर दी,,,,,वह आपी को गले लगाते हुए कहता है बहुत अच्छी हैं मेरी आपी,,,, जो भी फरमाइश करो वह एकदम पूरा कर देती हैं,,,,,।
अम्मी जान कहती हैं,,,,, हां भाई जब तक घर में है अपनी फरमाइश करते रहा करो,,,, कल पराए घर की हो गई तो याद करोगे,,,,।
नूरी मम्मी आप भी ना,,,,,, कुछ भी बात लेकर बैठ जाती हैं,,,,,,,,,, मैं अभी कहीं नहीं जाने वाली,,,,,, अब्बू देखिए ना मम्मी कैसी बातें करती हैं,,,,,,,,, मैं तो अभी कहीं नहीं जाऊंगी,,,,।
अब्बू हां भाई अभी कौन भेज रहा है तुम्हें पढ़ाई कंप्लीट कर लो दो-तीन महीने रह गए हैं एग्जाम होने में,, उसके बाद कुछ टाइम तो लगेगा ही लड़का ढूंढने में भी,,,।
तुम फिकर ना करो अभी साल 6 महीने तक तुम कहीं नहीं जा रही हो,, नूरी का दिल भर जाता है वह अपने दिल में सोचती है सिर्फ 1 साल पर मुझे तो 2 साल इंतज़ार करना है खैर छोड़ो अभी बाकी बातें जब समय आएगा देखी जाएगी ऊपर वाला कोई ना कोई रास्ता तो जरूर निकाल देगा,,,,,।
नाश्ता करने के बाद नूरी और सारा दोनों कॉलेज पहुंच जाती हैं,,, दो घंटे के बाद सनी को सी ऑफ करने जाना है,,,,,,,, ।
सब दोस्तों ने प्रोग्राम बनाया है कॉलेज से ही स्टेशन पहुंच जाएंगे सब मिलकर थोड़ी देर के बाद स्टेशन की तरफ रवाना होते हैं,,,,।
नूरी सारा से कहती है हम लोग वहां से लौटकर कॉलेज ही आएंगे तुम फिकर ना करना घर साथ ही जाएंगे हम लोग
सारा कहती है ठीक है मैं अपनी क्लास में चलती हूं सर का लेक्चर है आप आराम से आ जाइएगा मैं यही कॉलेज में इंतजार करूंगी,,,।
सारे दोस्त मिलकर सनी को विदा करने स्टेशन पहुंचते हैं,, अभी सनी नहीं आया है इसलिए सब लोग वहीं खड़े आपस में बातें कर रहे हैं,,,,।
सलमा नूरी को छेड़ते हुए कहती है,,, क्या बात तुम इतना क्यों मुस्कुरा रही हो क्या ग़म है जिसको छुपा रही हो,,,
नूरी मैं कोई ग़म नहीं छुपा रही,,,, बल्कि मैं तो बहुत खुश हूं,,,, अब मैं उदास नहीं,,,,,, हमारी शादी का रास्ता अब साफ़ हो गया है,,,,,।
सनी के डैडी ने कहा था अगर तुम्हारा आर्मी में सलेक्शन हो जाता है तो शादी तुम्हारी मर्ज़ी की होगी हमारे रास्ते की एक अर्चन तो दूर हो गई है जैसे ही सनी का ट्रेनिंग पूरा होगा हमारी शादी हो जाएगी,,,,,,। और तुम देखना 2 साल तो चुटकी बजाते गुज़र जाएंगे,,।
सलमा कहती है तुम ठीक कह रही हो वैसे भी वीडियो कॉल और फोन से बात होती रहेगी एक दूसरे के बारे में पता लगता रहेगा जब चाहे बात कर लिया करना।
हां सनी भी यही कह रहा था कि वह लगातार हर रोज़ बात करता रहेगा और जैसे ही उसको छुट्टी मिलेगी वह कम से कम मंगनी तो अवश्य ही कर लेगा ।
तभी सनी की गाड़ी आकर रूकती है,,,,।
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक 💕हमें मिलना ही था 💕,,,
👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉👉
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------