अब तक आपने पढ़ा नूरी और सारा दोनों कॉलेज जाने के लिए बस में जल्दी-जल्दी चढतीं है,,, तभी नूरी को बस में सनी बैठा हुआ दिखाई देता है,, नूरी को कुछ याद आ जाता है और वह सनी को देखकर हंसने लगती है,,,।
अब आगे 👉
सनी उसके चेहरे की तरफ़ देख कर मुस्कुराता है दिल में सोचता है खुदाया ख़ैर करना आज तो सुबह सुबह ही देख कर हंस रही है,,,।
उसको लगता है उसके पास वाली बर्थ पर आकर दोनों बैठने वाली हैं,,, लेकिन उसके तरफ़ देखते हुए,,, वह अगले बर्थ पर बैठने के लिए बढ़ जाती हैं,,।
सनी बेचारा खिसियानी हंसी हंस कर रह जाता है,, कॉलेज का टाइम है सड़क पर भी बड़ा ट्रैफिक है,,,हर किसी को जल्दी पहुंचना है,,, ।
तभी सारा नूरी से कहती है इसमें जाने से अच्छा था के हम पैदल चले जाते,,, ।
नूरी हां हां उतर जाएं आप को रोका किसने है,,,सारा तुम से तो बात करना ही बेकार है,,, तभी सिग्नल मिलते ही बस तेजी से दौड़ने लगती है,,,,,, और अबकी बार इतनी तेज दौड़ती हैं के सीधा कालेज के गेट पर ही जाकर रुकती है,,,।
नूरी कॉलेज की यह बात ही मुझे बहुत पसंद है कोई यूनिफार्म का झगड़ा नहीं एक से एक प्यारी ड्रेस पहनकर आ सकते हैं यहां कितनी खूबसूरत लगती है यहां पर सब लड़कियां,,,,।
पर हिटलर मां को कौन समझाए,,, हल्का सा मेकअप भी उन से छुपा नहीं रहता यहां देखो लड़कियां कितनी बन ठन कर आती है,,,।
सारा यहां हम पढ़ाई करने आते हैं और आप तो वैसे भी बहुत खूबसूरत हैं मेरी प्यारी आपी,, ।
बस बस सीख ले तू भी कुछ,,,, हुस्न को भी सजने संवरने की ज़रूरत होती है,,, मैं तो अपना मेकअप का सामान पर्स हीं रखती हूं,,,,, कॉमन रूम में जाकर पहले हल्का मेकअप करूंगी सब लड़कियां ऐसे ही तो करती हैं ,,,,।
ठीक है ठीक है,,,, मेरी क्लास का वक़्त हो रहा है मैं चलती हूं आप जाएं कॉमन रूम,,,,, सहेलियों से मिले,,, कह कर सारा अपनी सहेलियों के पास चली जाती है,,,।
नूरी कॉमन रूम में जाकर शीशे के सामने देख हल्की सी लिपस्टिक लगाती है,,,, बालों को थोड़ा स्टाइल से पोनी बनाती है बिल्कुल सिंपल होते हुए भी वह गजब की हसीन लग रही है सादगी की मूरत हुस्न की देवी, यह सब कहना होता है सनी का जब भी नूरी को देखता है ऐसे ही बातें किया करता है,,,,,,।
नूरी और सनी बचपन से एक साथ पढ़े हैं सनी के फादर आर्मी में अधिकारी हैं सनी भी आर्मी में जाना चाहता है कोशिश चल रही है लगातार,,, नूरी को भी आर्मी की लाइफ बहुत पसंद है,,, ।
वह सनी से कई बार कह चुकी है तुम जल्दी से जल्दी आर्मी जॉइन कर लो और सनी कहता है वह दिन जल्द आने वाला है एक बार आर्मी जॉइन कर लूं उसके बाद पता है ना मैं क्या करूंगा ।
नूरी शर्मा कर कहती है देख लेंगे समय आने दो सनी कहता है उसके बाद तुम्हारी एक नहीं चलेगी शादी करके ले जाऊंगा तुम्हें अपने साथ,,,,,,, मगर कुछ साल तो दूर रहना पड़ेगा,,,।
नूरी जब वक़्त आएगा तो देखा जाएगा पहले मिस्टर आर्मी जॉइन तो कर लें वैकेंसी निकलने वाली हैं बस अब कुछ ही दिन की बात है,,,,,,।
वह दोनों एक दूसरे को बहुत चाहते हैं,,,, यह सब सोचते हुए नूरी क्लास की तरफ बढ़ती है सर भी लेक्चर के लिए पहुंच जाते हैं 50 मिनट का लेक्चर नूरी को ऐसा लगता है जैसे कई बरस हो गए बैठे-बैठे,,,, ।
वह तो बस हर वक़्त सनी के ही सपने सोते जागते देखती रहती है,,,, लेक्चर के बाद वह थोड़ा इधर उधर सनी के साथ घूमेगी यही तो उसका रोज़ का काम है,,,।
तभी सामने से उसे सनी आता हुआ दिखाई देता है नूरी को देखकर वह कहता है आज तो पहले कैंटीन चलेंगे मैं नाश्ता करके नहीं आया,,, पता है सुबह थोड़ा लेट हो गया था और अब्बा जान को तो तुम जानती ही हो हर काम टाइम से घर में भी रूल्स बना रखे हैं आर्मी के ,,,,,।
उन्होंने अम्मी जान से कहा टाइम से नहीं नाश्ता करने आएगा तो इसको नाश्ता मत देना ,,,, एक दिन कॉलेज भूखा जाएगा तो इसकी अकल ठिकाने आजाएगी ,,,,।
सनी तुम्हारे अब्बू जान की बात तो समझ आती है वह ठहरे आर्मी ऑफिसर पर मेरी मां वह भी किसी हिटलर से कम नहीं घर की पूरी टीम उनके इर्द-गिर्द घूमती है जो रूल्स वह बनाती हैं सभी को फॉलो करने होते हैं आवाज ऐसी निकालती हैं कि बस अल्लाह ही बचाए,,,।
और सनी उसकी बातें सुनकर हंसने लगता है,,, इसका मतलब तुम पहले से ही ट्रेंड हो जाओगी और मेरे अब्बू जान की बातें तुम्हें ज्यादा बुरी नहीं लगेगी,,,।
दोनों हंसने लगते हैं,,, चाय और ब्रेड पकोड़े का ऑर्डर देकर वह फिर एक दूसरे में खो जाते हैं,,,।
आगे की कहानी जानने के लिए पर तेरा ही धारावाहिक ,,,, हमें मिलना ही था,,,,,,।
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹------