shabd-logo

हमें मिलना ही था (एपिसोड 29)

10 अगस्त 2023

8 बार देखा गया 8
हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड  29
अब तक आपने  पढ़ा जावेद के पापा का फ़ोन आता है जिसे सुनकर मम्मी डैडी दोनों परेशान हो जाते हैं अब क्या किया जाए अभी तो नूरी की ही शादी नहीं हुई जावेद के घरवालों को क्या कहूं ,,,,!

नूरी की मां नूरी के अब्बू से बात करते हुए कहती है मैं इसी वजह से परेशान थी दोनों लड़कियां बराबर की हो गई है,, लोरी की शादी हो जानी चाहिए थी अब सारा के रिश्ते भी आने लगे हैं,,

और मैं इस मुश्किल से ही बचना चाहती थी,,,,, तभी बार-बार आपसे कह रही थी,,,, रिश्तो का भी एक वक्त होता है यह लड़का भी बहुत अच्छा है घर के लोग भी बहुत अच्छे हैं,,,,,!

जिस तरह से वह लोग हम से बातचीत कर रहे थे सलमा की शादी में मैंने तभी महसूस किया था यह लोग सारा को पसंद कर रहे हैं,,, और बहुत जल्दी हमारे घर आने की ख्वाहिश भी उन्होंने जाहिर की थी,,, !

नूरी के अब्बू,,,मगर ऐसा कैसे हो सकता है की बड़ी बहन बैठी रहे और छोटी का रिश्ता कर दूं,,, अभी तो मैंने उनसे कह दिया है घर में बात करके आपको कल जवाब देता हूं,,, अब तुम ही बताओ क्या करूं,,,, मेरी तो कुछ समझ में नहीं आता,,, मां भी बहुत परेशान है,,,,,।

बहुत सोच समझकर वह कहती है ,,, आ रही हैं,,, तो आने दो,,, संडे में बुला लें उन लोगों को,,, आगे खुदा पर छोड़ दो वह अच्छा ही करेगा,, हम टाइम मांग लेंगे उनसे,,, ठीक है जैसा तुम कहती हो मैं उनसे कहे देता हूं संडे में आ जाएं वो लोग,,,!

जब सारा को यह बात पता चलती है तो वह बहुत खुश हो जाती है पर आप ही का ख्याल आते हैं मैं थोड़ी उदास हो जाती है,,,,।

नूरी को पता चलता है अम्मी अब्बू उसकी वजह से परेशान है तो वह अब्बू से कहती है अब्बू आप बिल्कुल परेशान ना हो आने दे उन लोगों को अगर सारा का रिश्ता हो जाता है तो इसमें भी कोई बुराई नहीं,,,, मुझे खुशी होगी आप मेरी वजह से अच्छे रिश्ते को ना मना करें,,,,,,,, क्योंकि मैं जानती हूं मैंने आगे पढ़ने की वजह से अपनी शादी को टाला है,,,, उन लोगों को आने दे जो होगा देखा जाएगा,,,,,!

उसके बाद नूरी अपने दोस्तों से बात करती है अरे कैसे दोस्त हो तुम लोग सनी का पता लगाओ उसका फ़ोन भी नहीं आता अब कहां है कब आएगा कुछ तो पता करके बताओ,,,, जिस किसी को उसके बारे में कुछ भी पता चले वह मुझे जरूर बता दे प्लीज,,, और हां अगर किसी की भी उससे कोई बात होती है तो मेरा मैसेज जरुर दे दे उसको,,!

दोस्त कहते हैं तू परेशान ना हो नूरी जो भी कुछ होगा हम तुझे जरूर बता देंगे पता लगाते हैं फोन करके इधर-उधर दोस्तों से अगर कोई पुणे में होगा तो वहां जाकर पता लगा सकता है,,,!

घर पर उन लोगों के आने की तैयारियां चल रही है,,, सारा बहुत खुश है जिसे देखकर मेरी अपने दिल में सोचती है मुझे इसकी खुशियों के बीच नहीं आना चाहिए,, आखिर यह भी तो जावेद को चाहती है,,, इसको इसका प्यार मिलना ही चाहिए,,,!

वह सारा से बात करती है,,, जावेद भी आ रहा है क्या उन लोगों के साथ सारा जवाब देती है हां भी आ रहा है,,, पर आरती मुझे आपके लिए बुरा लग रहा है नूरी कहती है कोई बात नहीं,, मैं सनी का पता लगवा रही हूं,,, तू फिकर ना कर,,,, कोई कुछ भी कहे पर मुझे यकीन है वह आएगा जरूर,,, सारा काश आपकी बात सच हो जाए,,,!

तमाम तैयारियां पूरी हो गई है जावेद अपनी फैमिली के साथ आने वाला है सब लोग इंतजार कर रहे हैं,,, आज घर बहुत अच्छे ढंग से सजाया गया है ताजे फूलों का गुलदस्ता टेबल पर रखते हुए नूरी सोचती है जल्दी अपनी खबर भेजो सनी,,, भूल गए क्या फिर सनी का कहा हुआ शेर दिल में दोहराती है,,,
मैं भूल जाऊं तुमको मुमकिन ही नहीं है 
तुम मिल जाओ तो मैं भूल जाऊं खुद को,,

तभी दरवाजे पर गाड़ी के रुकने की आवाज आती है,,,,, सब लोग दौड़ कर उनके इस्तकबाल के लिए गेट की तरफ बढ़ते हैं,,,

आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक,,,
हमें मिलना ही था 💕
👉👉👉👉👉👉👉👉👉 क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा खातून ✍️ 
-----------🌷🌷🌷------------


60
रचनाएँ
हमें मिलना ही था
4.8
एक झलक 👉 चारों तरफ घटा घिरी हुई थी ठंडी ठंडी हवा का झोंका मन को लुभा रहा था,,, ऊपर से पड़ती रिमझिम बारिश,, रह रह के आसमान में चमकती बिजली दिल में एक अजीब सी बेचैनी पैदा कर रही थी,,, । मिट्टी से उठती हुई सोंधी खुशबू,, दिल को लुभा रही थी नूरी पगडंडी पर दौड़ते हुए बारिश का मज़ा ले रही थी,,,, बीच-बीच में भेड़ों के झुंड में घुसकर उनके साथ अठखेलियां भी कर रही थी,,,,, । जी हां... यह एक अंश है मेरे द्वारा लिखी कहानी का "हमें मिलना ही था" जैसा के नाम से विदित है यह कहानी प्यार की अनोखी दास्तान है,,, इस कहानी में मैंने जीवन के सभी रंगों को भरने की कोशिश की है,,,, इसमें प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने के लिए तड़पती है,,,, छठपटाती है,,,, पर उसका दर्द कोई नहीं समझता,,, क्या उसका प्रेमी उससे बिछड़ जाता है या उसे धोखा दे देता है क्या होता है अंजाम इस कहानी का जानने के लिए जरूर पढ़ें...!
1

हमें मिलना ही था ( भाग 1)

29 जुलाई 2023
58
4
4

यह धारावाहिक प्यार की अनोखी दास्तान है,,, इस में जीवन के सभी रंग दिखाने का प्रयत्न कर रही हूं,,, इस धारावाहिक की पूरी कहानी मेरी मौलिक रचना है,,,किसी भी जीवित या मृत व्यक्ति से इस कहानी का कोई लेना दे

2

हमें मिलना ही था (एपिसोड 2)

29 जुलाई 2023
30
2
2

अब तक आपने पढ़ा नूरी और सारा दोनों कॉलेज जाने के लिए बस में जल्दी-जल्दी चढतीं है,,, तभी नूरी को बस में सनी बैठा हुआ दिखाई देता है,, नूरी को कुछ याद आ जाता है और वह सनी को देखकर हंसने लगती है,,,।अब आगे

3

हमें मिलना ही था (एपिसोड 3)

30 जुलाई 2023
12
3
1

अब तक आपने पढ़ा नूरी और सनी कॉलेज के कैंटीन में बैठे हुए हैं और बातों में एक दूसरे के साथ गुम हैं,,, अब आगे 👉 सनी नूरी से कहता है,,, ऐसा कब तक चलेगा,,, तुम मेरे साथ एक फिल्म तक देखने नहीं जाती,,, सब

4

हमें मिलना ही था (एपिसोड 4)

30 जुलाई 2023
10
3
1

हमें मिलना ही था💕 एपिसोड 4 अब तक आपने पढ़ा सारा और नूरी जल्दी-जल्दी कॉलेज से घर पहुंचते हैं,,,, आगे 👉 खाना लगाते हुए अम्मा जान कहती हैं,, आ गईं तुम दोनों नूरी हंसते हुए कहती है नहीं आना था क्या,,। अ

5

हमें मिलना ही था (एपिसोड 5)

31 जुलाई 2023
9
3
2

हमें मिलना ही था एपिसोड-5 अब तक आपने पढ़ा सारा नूरी को बताती है कि अम्मी जान कल अब्बू से कह रही थी कि नूरी की शादी के लिए लड़के देखना शुरू करें,,,। अब आगे 👉 नूरी सारा की बात सुनकर परेशान हो जाती है औ

6

हमें मिलना ही था ( एपिसोड 6)

31 जुलाई 2023
8
3
1

हमें मिलना ही था,,,, 💕 एपिसोड-6अभी तक आपने पढ़ा नूरी सनी से कहती है कि वह अपना रिश्ता जल्दी से जल्दी उसके घर भिजवा दे और सनी बताता है जब तक मैं आर्मी जॉइन नहीं कर लेता मेरे अब्बा जान कभी भी मेर

7

हमें मिलना ही था (एपिसोड 7)

31 जुलाई 2023
5
2
1

हमें मिलना ही था💕 एपिसोड 7अब तक आपने पढ़ा सनी नूरी को बताता है आर्मी में मेरा सिलेक्शन हो गया है,,, अब हमारी शादी होकर रहेगी,,।अब आगे 👉नूरी यह बात सुनकर बहुत ख़ुश हो जाती है,,, और सनी के गले म

8

हमें मिलना ही था (एपिसोड 8)

31 जुलाई 2023
5
2
2

अब तक आपने पढ़ा नूरी सपना देख रही है सनी ट्रेन में बैठकर जा रहा है और नूरी चिल्ला रही है मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकती मुझे भी अपने साथ लेकर चलो,,, अब आगे 👉 सना नूरी को जगाती है क्यों चिल्ला रही हो

9

हमें मिलना ही था (एपिसोड 9)

31 जुलाई 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 9 अब तक आपने पढ़ा सनी की पार्टी चल रही है दोस्त कहते हैं अगर तुम्हारी और सना की बातें ख़त्म हो गई हो तो तुम लोग भी आकर हमारे साथ डांस करो,,, न जाने फिर कब मिलना होगा,,,,। अब

10

हमें मिलना ही था एपिसोड 10

31 जुलाई 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 10अब तक आपने पढ़ा सारा नूरी से कहती है आपकी अंगूठी बहुत प्यारी है कहां से परचेस की है आपने,,,अब आगे 👉नूरी सारा से कहती है अरे नहीं यह तो सनी ने दी है मुझे पार्टी में,,,सनी

11

हमें मिलना ही था (एपिसोड 11)

2 अगस्त 2023
4
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 11अब तक आपने पढ़ा नूरी आज बहुत जल्दी सो कर उठ जाती है और नीचे अम्मा जान की आवाज लगाने से पहले ही पहुंच जाती है,,, अब आगे 👉अम्मा जान कहती हैं क्या हुआ आज तो मेरी बेटी

12

हमें मिलना ही था (एपिसोड 12)

2 अगस्त 2023
3
3
2

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 12अब तक आपने पढ़ा सनी को पहुंचाने के लिए सब लोग स्टेशन आए हुए हैं अभी तक सनी नहीं पहुंचा,,,,अब आगे 👉तभी सनी की गाड़ी आकर रूकती है,,,वह गाड़ी से अपना बैग और सूटकेस निकालता ह

13

हमें मिलना ही था (एपिसोड 13)

2 अगस्त 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 13अब तक आपने पढ़ा सनी को सी ऑफ करने के बाद सब लोग अपने-अपने घर आ जाते हैं नूरी भी अपने घर आ जाती है,,, वैशाली को बहुत मिस कर रही है अभी उसे गए हुए तीन चार घंटे ही हुए हैं अब

14

हमें मिलना ही था (एपिसोड 14)

2 अगस्त 2023
4
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 14अब तक आपने पढ़ा घर में नूरी के रिश्ते की बात चल रही है नूरी की अम्मा जान फातमा को फोन करके बताती हैं लड़के वालों से बोलना कि वह संडे में हमारे यहां आ जाएंअब आगे 👉नूरी और

15

हमें मिलना ही था (एपिसोड 15)

2 अगस्त 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था एपिसोड 💕 15अब तक आपने पढ़ा नूरी के अब्बा जान अपनी बेगम से कहकर रिश्ते के लिए नूरी को देखने आने वाले लोगों को मना करवा देते हैं अब आगे 👉जब नूरी को पता चलता है तो वह बहुत खुश हो जाती

16

हमें मिलना ही था एपिसोड 16

3 अगस्त 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 16अब तक आपने पढ़ा कॉलेज के सभी दोस्त मिलकर पिकनिक जा रहे हैं नूरी और सारा भी उसी की तैयारी में लगी हुई है अब आगे 👉नूरी और सारा सारी तैयारी रात में ही करके सोती हैं पिकनिक क

17

हमें मिलना ही था (एपिसोड 17)

3 अगस्त 2023
4
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 17अब तक आपने पढ़ा टपकेश्वर,गुच्छूपानी,और सहस्त्र धारा देखने के बाद सब लोग वापस होटल में पहुंच जाते हैं,,अब आगे 👉होटल में पहुंचकर सब लोग बहुत ख़ुश हैं और देखी गई जगाहों के ब

18

हमें मिलना ही था ( एपिसोड 18)

8 अगस्त 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 18 अब तक आपने पढ़ा कॉलेज के सभी दोस्त होटल में जमा है और हंसी मजाक चल रही है तभी अशोक कहता है दिल करता है रुक जा रात ठहर जा रे चंदा,,, अब आगे 👉 तभी लड़कियां बोलती हैं,,,बस

19

हमें मिलना ही था (एपिसोड 19)

8 अगस्त 2023
3
3
1

अब तक आपने पढ़ा नूरी सनी से फ़ोन पर बात कर रही है ,,,सनी उसके फोटो देखकर कह रहा है बहुत खूबसूरत फोटो है तुम्हारे,,,,, देहरादून वाक़ई बहुत सुंदर जगह है,,, अब आगे 👉नूरी कहती है मैंने बहुत फ़ोटो तुम्हें

20

हमें मिलना ही था (एपिसोड 20)

8 अगस्त 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 20अब तक आपने पढ़ा नूरी और सारा एग्जाम की तैयारी में लगे हुए हैं और अब वह दिन भी आ गया है कल से एग्जाम शुरू हो रहे हैं ,,,।अब आगे 👉कल नूरी का एग्जाम है,, सारा के एग्जाम परसो

21

हमें मिलना ही था एपिसोड 21

10 अगस्त 2023
3
3
0

हमें मिलना ही था एपिसोड 21 अब तक आपने पढ़ा सलमा की फूफी नूरी को बहुत पसंद कर रही हैं वह नूरी की मां को बताती हैं आपकी बेटी बहुत खूबसूरत है,,, कहां रहते हैं आप लोग,, अब आगे 👉 नूरी की मां उनको बत

22

हमें मिलना ही था एपिसोड 22

10 अगस्त 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 22 अब तक आपने पढ़ा सलमा अपने रिश्तेदारों का इंट्रोडक्शन अपने दोस्तों से कराती है अब आगे 👉 सब लोग एक दूसरे के बारे में जानकर बहुत खुश होते हैं.... और आपस में बातचीत का दौर

23

हमें मिलना ही था (एपिसोड 23)

10 अगस्त 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 23 अब तक आपने पढ़ा सलमा और जावेद की शादी हो चुकी है,, और वह दोनों एक दूसरे के साथ अपने कमरे में हैं अब आगे 👉 सलमा की रुखसती के बाद सारा और नूरी भी अपने घर आ जाती हैं ,, नूर

24

हमें मिलना ही था ( एपिसोड 24)

10 अगस्त 2023
4
3
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 24 अब तक आपने पढ़ा सारा नूरी से कहती है मुझे लगता है जॉब लगने के बाद सनी बदल गया है अगर वह नहीं लौट कर आया तो आपकी जिंदगी तो बर्बाद हो जाएगी ना,,! अब आगे 👉 नूरी कहती है नह

25

हमें मिलना ही था एपिसोड 25

10 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 25 अब तक आपने पढ़ा सारा के पास फोन आता है नूरी उससे पूछती है किसका फोन है? तो सारा शर्मा जाती है और नूरी को बताती नहीं है,,, नूरी कहती है ओ हो,, तो यह बात है अब आगे 👉 इमरा

26

हमें मिलना ही था (एपिसोड 26)

10 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 26अब तक आपने पढ़ा सलमा कहती है सारा तुम्हारी नज़र उतारने को जी चाहता है बहुत खूबसूरत लग रही हो आज तुम,,,,, जाने कितने घायल हो गए होंगे,,,,,,तुम्हें देखकर और सब हंसने लगते है

27

हमें मिलना ही था (एपिसोड 27)

10 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 27अब तक आपने पढ़ा इमरान कहता है बस 2 दिन और उसके बाद जाना ही है,,, सारा कहती है तो आप दो दिन के बाद चले जाएंगे और फिर भूल जाएंगे हमें ,,,!अब आगे 👉इमरान कहता है किसने क

28

हमें मिलना ही था (एपिसोड 28)

10 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 28 अब तक आपने पढ़ा सब लोग बातें करते हुए शादी से लौट रहे हैं,,, तभी हबीब गाड़ी रोक देता है,,, मां हबीब से कहती है अरे गाड़ी क्यों रोक दी,,, ! अब आगे 👉 हबीब हस्ते हुए कहता ह

29

हमें मिलना ही था (एपिसोड 29)

10 अगस्त 2023
3
3
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 29अब तक आपने पढ़ा जावेद के पापा का फ़ोन आता है जिसे सुनकर मम्मी डैडी दोनों परेशान हो जाते हैं अब क्या किया जाए अभी तो नूरी की ही शादी नहीं हुई जावेद के घरवालों क

30

हमें मिलना ही था एपिसोड 30

10 अगस्त 2023
4
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 30अब तक आपने पढ़ा दरवाजे पर गाड़ी के रुकने की आवाज़ आती है,,,,, सब लोग दौड़ कर उनके इस्तकबाल के लिए गेट की तरफ़ बढ़ते हैं,,,!अब आगे 👉गाड़ी से उतर कर सब लोग आपस में मिलते है

31

हमें मिलना ही था एपिसोड 31

16 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 31अब तक आपने पढ़ा नूरी परेशान हैं और सोच रही है,,क्या दोस्त सही कहते हैं,,, वह मुझे भूल गया है,,,शायद उसे वहीं कोई लड़की पसंद आ गई है,,,!अब आगे 👉नूरी इन्हीं ख्यालों में गुम

32

हमें मिलना ही था एपिसोड 32

16 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 32अब तक आपने पढ़ा इमरान के अब्बू का फोन आता है वह कहते हैं क्या सोचा आपने सारा और इमरान के रिश्ते के लिए,,,अब आगे 👉नूरी के अब्बू कहते हैं,,, जब तक बड़ी बेटी का रिश्ता नहीं

33

हमें मिलना ही था एपिसोड 33

16 अगस्त 2023
3
3
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 33अब तक आपने पड़ा नूरी अपने दोस्तों से कहती है सनी का पता लगाओ अगर किसी को उसके बारे में कुछ भी पता चले तो वह मुझे जरूर बता दे प्लीज अब आगे 👉घर में रिश्ते को लेकर बड़

34

हमें मिलना ही था एपिसोड 34

16 अगस्त 2023
4
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 34अब तक आपने पढ़ा इमरान के घर लोग अब जल्दी शादी करना चाहते हैं,,,वह बार बार शादी की डेट मांग रहे हैं,,,,,,,,,!अब आगे,,, 👉नूरी के अब्बू ने बहुत कोशिश की मगर इमरान के घर वालो

35

हमें मिलना ही था एपिसोड 35

16 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 35शादी की खबर भी उसने हमें नहीं दी,,,, नूरी बहुत रोती हैवह बार बार शमीम से कहती है,,,,, मेरी जिंदगी तबाह कर दी सनी ने मैं उसके इंतजार में बैठी रही,,,,,!शमीम तुम बहुत बेवकूफ

36

हमें मिलना ही था (एपिसोड 36)

17 अगस्त 2023
4
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 36अब तक आपने पढ़ा,, शमीम और नूरी बहुत देर तक बातें करने के बाद अपने अपने घर वापस आ जाते हैं,,!नूरी घर आकर बहुत उदास हो जाती है,,,, उसका प्यार से यकी़न उठ चुका है शमी ने उसे

37

हमें मिलना ही था एपिसोड 37

17 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 37अब तक आपने पढ़ा नूरी ने सारा को बताया सनी का पता चल चुका है उसने शादी कर ली है,, इसलिए मैं बहुत परेशान हूं अब आगे 👉सारा कहती है आप भी अपनी जिंदगी में खुश हो जाइए भुला दीज

38

हमें मिलना ही था एपिसोड 38

17 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 38अब तक आपने पढ़ा घर में सारा के होने वाले बच्चे की खुशियां मनाई जा रही है,, तभी नूरी अपना फ़ोन चेक करती होती है और एकदम खुशी से उछल पड़ती है,,,,!अब आगे 👉अब्बू नूरी क

39

हमें मिलना ही था ( एपिसोड 39)

17 अगस्त 2023
3
3
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 39अब तक आपने पड़ा नूरी का जॉब केंद्रीय विद्यालय में लग गया है और वह ज्वाइन करने पहुंच रही है यह खबर वह सबसे पहले शमीम को सुनाती है,,अब आगे 👉शमीम सुनकर बहुत खुश होता है और न

40

हमें मिलना ही था (एपिसोड 40)

17 अगस्त 2023
3
3
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 40अब तक आपने पढ़ा मुरी का जॉब लग गया है और वह बहुत खुश है अभी उसको मकान नहीं मिला है वह अलका के साथ रह रही है अब आगे,, 👉नूरी ने मकान के लिए एप्लीकेशन डाल दी है एक सप्ताह के

41

हमें मिलना ही था ( एपिसोड 41)

18 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 41 अब तक आपने पड़ा शमीम नूरी को बताता है कि उसके पेरेंट्स शादी की बात करने संडे में उसके घर आ रहे हैं अब आगे 👉 नूरी शमीम की बात को मज़ाक समझती है,,, वह शमीम से कहती है अब त

42

हमें मिलना ही था (एपिसोड 42)

18 अगस्त 2023
4
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 42 अब तक आपने पढ़ा नूरी के अब्बू दूरी को बताते हैं कुछ लोग तुम्हें देखने आ रहे हैं,,, शमीम नाम है लड़के का,,, नूरी कहती है मैं जानती हूं उसे आप लोग मिले उसके बाद कोई फैसला क

43

हमें मिलना ही था (एपिसोड 43)

18 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 43 अब तक आपने पड़ा नूरी मां-बाप से विदा लेकर दिल्ली आ गई है,,,! अब आगे 👉 दिल्ली आकर उसको पता चलता है उसको थ्री बैडरूम सेट मिल गया है वह भी उसकी दोस्त अलका के पास वाला,,, अल

44

हमें मिलना ही था ( एपिसोड 44)

18 अगस्त 2023
3
2
0

मिलना ही था 💕 एपिसोड 44अब तक आपने पड़ा नूरी अपने दोस्त अलका को बता रही है ,,,,,,जिसकी तरफ़ मैंने कभी इस नज़र से देखा ही नहीं वह मेरी जिंदगी हर समय खुशियों से भर देने के लिए तड़प रहा है,,,!अब आग

45

हमें मिलना ही था (एपिसोड 45)

18 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 45अब तक आपने पढ़ा नूरी फ़ोन रख कर सोचने लगती है क्या मैं सच में शमीम के साथ खुश रहूंगी,,, क्या मैं उसे उसके हिस्से का प्यार दे पाऊंगी,,, क्या मैं सनी को भूल कर शमीम के साथ ज

46

हमें मिलना ही था (एपिसोड 46)

19 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 46अब तक आपने पढ़ा वसीम सारा से कहता है डॉक्टर से अपॉइंटमेंट ले लेते हैं और उनसे पूछ लेते हैं ऐसी हालत में सफर करना ठीक है या नहीं,,,अब आगे 👉सारा को फ़ोन करने के बाद नूरी चै

47

हमें मिलना ही था (एपिसोड 47)

19 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 47अब तक आपने पढ़ा नूरी अलका के घर से अपने घर आकर बैठी ही थी के शमीम का फोन आ गया,,!अब आगे 👉और सुनाओ नूरी क्या चल रहा है तुम्हारा दिल लग गया या नहीं नूरी हां यहां मुझे बहुत

48

हमें मिलना ही था (एपिसोड 48)

19 अगस्त 2023
3
2
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 48अब तक आपने पढ़ा,, शमीम नूरी से कहता है क्या तुम्हें शादी का इंतज़ार नहीं,,, नूरी इंतज़ार है,,, मैं भी जल्दी से जल्दी तुम्हारे साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहती हूं,,,!अब

49

हमें मिलना ही था (एपिसोड 49)

19 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 49अब तक आपने पढ़ा नूरी सलमा को बताती है वह आज भी सनी को नहीं भूल पाई,, आज भी जब शमीम के साथ शादी करने का सोचती है तो उसका चेहरा उसकी आंखों के सामने आ जाता है,,,याद आती

50

हमें मिलना ही था (एपिसोड 50)

19 अगस्त 2023
3
2
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 50अब तक आपने पढ़ा सलमा और लोरी दोनों स्टेडियम पहुंच जाते हैं जहां सब लोग स्पोर्ट्स की तैयारी में बिजी हैं,,, अब आगे 👉एक उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है बच्चे प्रैक्टिस मे

51

हमें मिलना ही था (एपिसोड 51)

19 अगस्त 2023
3
1
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 51अब तक आपने पढ़ा,,,शमीम,,,,, नूरी की आंखों में आंखें डाल कर कहता है मेरा प्यार कबूल करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया,,,!अब आगे 👉नूरी भी मुस्कुरा कर उसकी तरफ़ देखती है,

52

हमें मिलना ही था (एपिसोड 52)

19 अगस्त 2023
2
1
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 52अब तक आपने पढ़ा नूरी आज बहुत खुश है फाइनली उसकी जिंदगी में वह दिन आ गया जिसको वह सालों से टाल रही थी,,,! इससे ज्यादा खुशी उसको इस बात की है उसके अम्मी और अब्बा जान इ

53

हमें मिलना ही था (एपिसोड 53)

19 अगस्त 2023
2
1
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 53अब तक आपने पढ़ा,,, नूरी की मंगनी और सलमा की शादी जल्दी होने वाली है,,, नूरी और सलमा दोनों अपने अपने लिए ड्रेस पसंद कर रही हैं सलमा लाल रंग का गरारा सूट देख रही है,,,

54

हमें मिलना ही था (एपिसोड 54)

19 अगस्त 2023
2
1
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 54अब तक आपने पढ़ा नूरी और सलमा शादी की शॉपिंग करके लौट रहे हैं रात का समय हो गया है थोड़ा थोड़ा अंधेरा चारों तरफ बढ़ गया है ,,, !अब आगे 👉कैंट का एरिया होने की वजह से जगह-जग

55

हमें मिलना ही था (एपिसोड 55)

19 अगस्त 2023
2
1
0

हमें मिलना ही था 💕 (एपिसोड 55)अब तक आपने पढ़ा गाड़ी में से जो इंसान उतरा है उसे देखकर नूरी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है,,,उसके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता और वहीं बेहोश हो जाती है,,, वह आद

56

हमें मिलना ही था एपिसोड 56

20 अगस्त 2023
2
1
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 56 अब तक आपने पढ़ा सनी नूरी को बताता है शमीम ने मुझे सब कुछ बता दिया है,,, तुम बहुत पहले ही शादी कर चुके हो,,,,,,! अब आगे 👉 नहीं नूरी मैं तुमसे कल भी प्यार करता था मैं तुमस

57

हमें मिलना ही था (एपिसोड 57)

20 अगस्त 2023
2
1
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 57अब तक आपने पढ़ा सनि नूरी को बता रहा है,, उसका एक्सीडेंट हो गया था और उसका फोन भी कहीं खो गया था वह कोमा में था,,,!अब आगे 👉वैसे यह न्यूज़ तो टीवी पर भी दिखाई दी होगी और अख

58

हमें मिलना ही था (एपिसोड 58)

20 अगस्त 2023
2
1
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 58अब तक आपने पढ़ा शमीम नूरी को मंगनी की अंगूठी दिखाता है लेकिन नूरी शमीम से कहती है तुम कल यहां आ जाओ मुझे तुमसे जरूरी बात करनी है अब आगे 👉शमीम नूरी की बात सुनकर घबरा जाता

59

हमें मिलना ही था (एपिसोड 59)

20 अगस्त 2023
2
0
0

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 59अब तक आपने पढ़ा नूरी शमीम और सनी शाम को सब लोग मिलने वाले हैं ऊंट किस खूंट बैठने वाला है,,,, कुछ पता नहीं तीनों ही बेचैन है यह सोच कर अब आगे 👉स्कूल से छुट्टी होते ही

60

हमें मिलना ही था (अंतिम एपिसोड 60)

20 अगस्त 2023
4
1
1

हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 60अब तक आपने पढ़ा,,, शमीम सनी को बता रहा है मैंने तुम्हारे एक्सीडेंट के बारे में न्यूज सुनी थी और अखबार में पढ़ा था उसके बाद तुम्हारे बारे कुछ भी पता नहीं चला अब आगे,, 👉मैं

---

किताब पढ़िए