हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 27
अब तक आपने पढ़ा
इमरान कहता है बस 2 दिन और उसके बाद जाना ही है,,, सारा कहती है तो आप दो दिन के बाद चले जाएंगे और फिर भूल जाएंगे हमें ,,,!
अब आगे 👉
इमरान कहता है किसने कह दिया कि मैं तुम्हें भूल जाऊंगा मैंने भूलने के लिए नहीं याद रखने के लिए तुम्हारा नंबर लिया है,,,,,,,,,,,,,, रोज़ाना मैसेज करती रहना ,,,,!
मैंने तो तुम्हें अपने घर के सब लोगों से मिलवा दिया है अम्मी अब्बू भी तुम्हें बहुत पसंद करते हैं वह लोग जल्दी ही तुम्हारे घर आएंगे मेरे लिए तुम्हारा हाथ मांगने,,,,!
सारा कहती है देखो मुझे इतने रंगीन ख्वाब ना दिखाओ मैं,,, किसी की बातों में आने वाली नहीं,,,, इमरान कहता है अरे कैसी बातें करती हो मैं तुम्हें पसंद करता हूं और जल्दी ही शादी भी करूंगा,,,, मैं इन बातों में बहुत सीरियस हूं,,!
मैं तो बस यह चाहता था जिस लड़की से मेरी शादी हो उसको सबसे पहले मैं पसंद करूं,,,,!
मैंने दिल बहलाने के लिए तुम्हें पसंद नहीं किया है ,,,, अम्मी ने मुझे बोल दिया था अगर कोई लड़की पसंद आती है तो पसंद करके मुझे बता दो,,, मेरे बस का नहीं लड़कियों को पसंद करना ,,, जब तुम पसंद कर लोगे तो हम लोग देख लेंगे,, मगर एक बात सुन लो लड़की हमें भी पसंद आनी चाहिए,,। अगर नहीं पसंद आई तो बात नहीं बन पाएगी,,,!
लेकिन मेरे अम्मी अब्बू को तुम बहुत पसंद आई हो कह रहे थे अभी शादी का मौक़ा है ,,, जल्दबाजी में कुछ भी करना ठीक नहीं ,,, अलग से आएंगे तुम्हारे घर जाने के लिए ,,,,,, इतने तुम भी मेरे बारे में सब कुछ ठीक से जान लो,,, तुम्हारी पसंद ना पसंद भी बहुत अहमियत रखती है,,,,सारा हंसते हुए कहती है देखते हैं तुम्हारी बातों में कितना दम है,,,,!
वैसे तो मुझे लगता है सभी लड़के लड़कियों को इंप्रेस करने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जब शादी का वक्त आता है तो पीछा छुड़ाकर भाग जाते हैं,,,!
इमरान कहता है मुझे तुम्हारी यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई,,, मैं कोई कॉलेज का स्टूडेंट नहीं,,, जो ऐसी ओछी हरकतें करता फिरुं,,, मैं तो बस तुम्हें यह समझाने की कोशिश कर रहा हूं मैं शादी के लिए लड़की देख रहा था और तुम मुझे पसंद आ गई,,,!
सारा अरे आप तो बुरा मानने लगे,,, मैं तो ऐसे ही आपको चिढ़ाने के लिए यह सब बोल रही थी,,, मैंने तो खुद आपको पहली बार में ही पसंद कर लिया है,, इसीलिए तो डर रही हूं कहीं जाकर आप मुझे भूल ना जाएं,, जावेद उसकी बात सुनकर मुस्कुराने लगता है,,,!
उधर वसीम भी नूरी से उसके दिल की बात जानना चाहता है,,,,, वह बार-बार उससे बात करने की कोशिश करता है ,,,, और नूरी उससे बचती दिखाई दे रही है,,!
वसीम एक बार फिर कोशिश करता है अरे आप तो बेवजह शर्मा रही हैं,,, मैं तो बस इतना जानना चाहता हूं हमारे बारे में आपका क्या ख्याल है,,, क्या फैसला ले रही हैं आप हमारे बारे में,,,,,,,!
फिर खुद ही जवाब देते हुए कहता है मैं भी कितना पागल हूं आप एक समझदार लड़की हैं जरूर आपको वक्त चाहिए सोचने के लिए,,, कोई बात नहीं मैं इंतजार करूंगा,,, आप अच्छी तरह से सोच समझकर फैसला लीजिए ,,, !
तभी हबीब आता है और कहता है अब्बू घर चलने के लिए बोल रहे हैं आप लोग जल्दी आ जाइए,, नूरी और सारा सब लोगों से विदा लेकर,,, हबीब के साथ चल पड़ती हैं,,,!
तभी सलमा कहती है अरे एक रात और रुक जाओ तुम लोग यहां कल हमारे साथ चलना,,,!
नूरी हंसते हुए कहती है बस बस हमें जाने दो,,, नहीं तो इमरान जीजू बेकार में परेशान हो जाएंगे,,, इमरान कहता है काफी समझदार हैं आप लोग,,,। इसके बाद सब लोग घर आ जाते है,,,!
मां अब्बू से कहती है बहुत मज़ा आया बहुत अच्छी रिसेप्शन पार्टी थी,, अब्बू कहते हैं तुम देखती जाओ मैं अपनी लड़कियों की शादी भी इतनी ही बेहतरीन करूंगा,,, !
फिर वह मां से कहते हैं वसीम की फैमिली के साथ बहुत सारा वक्त गुजारने को मिला मुझे तो,,, सब लोग बहुत पसंद आए,,, अपने बारे में एक एक चीज का खुलासा किया उन्होंने खानदानी रईस हैं,,, लेकिन घमंड जरा भी नहीं,,,!
लड़के का जॉब भी इतना अच्छा है साथ साथ में खुद भी बहुत हैंडसम है मैं तो कहता हूं,,, हमें इस रिश्ते को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए,,, मां कहती है मैं भी तो कब से यही बात समझा रही हूं आपको इस रिश्ते के लिए हां बोल देना चाहिए,,,।
तभी नूरी बोल उठती है,,, पापा फिर वही बात आप मुझसे वादा कर चुके हैं 2 साल तक मैं शादी नहीं करूंगी,,, !
मां कहती है,,, समझा करो बेटा हम तुम्हारे दुश्मन नहीं हैं तुम्हारे भले के लिए ही सोच रहे हैं,, तुम्हारे बाद हमें सारा की शादी भी करनी है,,, हम जल्दी से जल्दी अपने फर्ज से आजाद होना चाहते हैं,,, !
नूरी दो साल ही तो है ना,, आप देखिए पलक झपकते निकल जाएंगे,,, अरे बात 2 साल की नहीं है ,,, बात है अच्छा खानदान,,, अच्छा लड़का मिलने की ,,,, बिना किसी कमी के बेवजह ही रिश्तो को मना कर दो अच्छा नहीं लगता है भाई,,, !
नूरी मुंह फुला लेती है मैं कुछ नहीं सुनना चाहती बस मुझे शादी नहीं करनी है अभी अब्बू आप भी रोज़ अपना स्टेटमेंट बदलते रहते हैं,,!
अरे ठीक है जैसी तुम्हारी मर्जी और नूरी की मां तुम बिल्कुल परेशान मत हो तुम देखना इससे भी अच्छे लोग और रिश्ते हमारी लड़कियों के लिए आएंगे,,,
तभी मां हबीब से कहती है अरे गाड़ी क्यों रोक दी,,, !
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक,,,
हमें मिलना ही था 💕
👉👉👉👉👉👉👉👉👉 क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा खातून ✍️
-----------🌷🌷🌷------------