हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 24
अब तक आपने पढ़ा सारा नूरी से कहती है मुझे लगता है जॉब लगने के बाद सनी बदल गया है अगर वह नहीं लौट कर आया तो आपकी जिंदगी तो बर्बाद हो जाएगी ना,,!
अब आगे 👉
नूरी कहती है नहीं सारा ऐसी बात नहीं है वह लौट कर जरूर आएगा,,, मुझे यकीन है,,, वह मुझे धोखा नहीं दे सकता....... सारा 2 साल बहुत होते हैं आपी..... ऐसा कैसे हो सकता है कि उसको 2 दिन की छुट्टी भी ना मिले,,,!
अरे भाई नहीं मिलती ट्रेनिंग में ,,, सारा मैं तो कहती हूं आपी आप भूल जाएं सनी को...... मुझे नहीं लगता वह आपसे शादी करेगा..... कम से कम अपने घर के लोगों को तो भेज ही सकता है...... भेज नहीं सकता तो फ़ोन पर तो बात करा ही सकता है..... आप जितनी जल्दी हो जाए उसको भूल जाए...!
नूरी ऐसी बातें ना निकाल मुंह से सारा....मैं उसके बिना नहीं रह सकती...! इसके अलावा मैंने कभी किसी के बारे में सोचा तक नहीं ,,,।
सारा कहती है मेरा इरादा आपको परेशान करने का बिल्कुल नहीं था, बस मैं तो थोड़ा आप को समझाने की कोशिश कर रही थी....…... जो लोग आपको पसंद कर रहे हैं...... बहुत अच्छे लोग हैं......... ऐसे रिश्ते बार-बार नहीं आते
नूरी मैं सब समझती हूं पर क्या करूं,..... मैं अपने दिल के हाथों मजबूर हूं,,,! सारा फिर कोई रास्ता निकालिए ना........... खाली रोने धोने से तो काम नहीं चलने वाला,,, !
ठीक है,.... फिर जो होगा देखा जाएगा...... अब बहुत रात हो गई है सोने की कोशिश कीजिए,, !
नूरी लाइट ऑफ कर देती है मगर सारी रात सोचती रहती है किस तरहां घर के लोगों को मनाए,,, शाम में सलमा के चाचा चाची और उनका बेटा घर पर आते हैं,,, बातचीत के बाद सब लोग बहुत खुश होते हैं....!
नूरी भी उनके साथ चाय नाश्ता करती है सब लोग उसको बहुत पसंद करते हैं और दुबारा मिलने के लिए कह कर चले जाते हैं,,, जाते जाते वसीम के अब्बू नूरी के अब्बू से कहते हैं हमें आपकी बेटी बहुत पसंद आई आप लोगों का क्या इरादा है हमें सोच समझकर जवाब जल्दी दे दीजिएगा.....!
नूरी के अब्बू कहते हैं आप फिक्र ना करें हम मशवरा करके जो भी होगा आपको बता देंगे,,,!
उनके चले जाने के बाद नूरी के अम्मी अब्बू आपस में बातें करते हैं भाई मुझे तो सब लोग बहुत पसंद आए..... लड़का भी बहुत अच्छा है....... सबसे बड़ी बात जज है... मैं तो कहती हूं इतना अच्छा रिश्ता ढूंढने से भी नहीं मिलता यह लड़की की किस्मत ही है..... जो घर बैठे इतना अच्छा रिश्ता आ गया है..!
नूरी के अब्बू कहते हैं हां मुझे भी ऐसा ही लगता है आप नूरी से पूछ लें फिर हफ्ते भर बाद इन लोगों को जवाब दे देंगे अगले दिन नूरी की अम्मा जान नूरी से बात करती हैं तेरे अब्बू को वसीम बहुत पसंद आया उम्मीद है..... तुझे भी अच्छा लगा होगा..... वह कह रहे थे कि नूरी से एक बार पता कर ले,,,!
नूरी कहती है अरे अभी अभी तो रिजल्ट भी नहीं आया और आपने यह सब बातें फिर से शुरू कर दी.... नूरी की मां अरे मैंने कहां शुरू की हैं .......वह तो तेरी किस्मत है..... जो इतने अच्छे रिश्ते घर बैठे आ गए हैं..... अब आने वाले को मना तो नहीं कर सकते ना...... दूसरे बुराई भी कोई नहीं....!
तभी नूरी के अब्बा जान भी आ जाते हैं नूरी अब्बा के पास जाती है और कहती है...... अब्बा जान मैं अभी शादी नहीं करना चाहती कौन करता है आजकल इतनी जल्दी शादी......!
मैं आगे पढ़ाई करना चाहती हूं,,,,, उसी के कंपटीशन की तैयारी कर रही हूं अब लड़कियों की एजुकेशन कम से कम इतनी तो हो कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो जाए,,!
पर तुम्हें पैरों पर खड़ा होकर क्या करना है जज है वह जज...... कोई छोटी मोटी बात नहीं,,,!
पर अब्बू मैं भी कुछ बनना चाहती हूं....... मेरे भी कुछ ख्वाब है और शुरू से ही आपने हमें समझाया है...... कि लड़कियों को पढ़ लिख कर अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए........फिर अब कहां से यह सोच बना ली आपने...!
काफी देर दोनों में बहस होती रही आखिर अब्बू ने हार मान ली और कहा ठीक है अगर तू आगे पढ़ना चाहती है तो मुझे कोई एतराज़ नहीं है...पर याद रखना अच्छे रिश्ते आसानी से नहीं मिलते,,,।
नूरी कहती है ठीक है,,,,,,,,, आप देखिए इस बार भी मेरी परसेंटेज बहुत अच्छी आने वाली है,,, कहीं भी एडमिशन में दिक्कत नहीं होगी,,, लेकिन पहले आप इन लोगों को तो मना कर दे कम से कम एक तरफ दिमाग हो जाएगा मेरा,,!
अब्बू कहते हैं इतनी जल्दी क्या है एक हफ्ते का टाइम है हमारे पास,,,! तुम भी सोचलो और हम लोग भी सोच लेते हैं....!
नूरी चैन की सांस लेती है,, चलो 2 साल तो मिल गए,, सारा भी खुश हो जाती है .... वाह आपी आपने बहुत अच्छा सोचा,,,! दोनों बहने हंसी खुशी बातें कर रही थी.... तभी सारा का फोन बजने लगा,,, !
सारा फ़ोन उठाती है,, नूरी पूछती है किसका फ़ोन है,,, सारा शर्मा जाती है,, नूरी कहती है,,, ओ हो तो यह बात है.....
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक,,,!
हमें मिलना ही था 💕
👉👉👉👉👉👉👉 क्रमशः
मौलिक रचना सय्यदा खातून ✍️
----------🌷🌷🌷------------