हमें मिलना ही था 💕 एपिसोड 9
अब तक आपने पढ़ा सनी की पार्टी चल रही है दोस्त कहते हैं अगर तुम्हारी और सना की बातें ख़त्म हो गई हो तो तुम लोग भी आकर हमारे साथ डांस करो,,, न जाने फिर कब मिलना होगा,,,,।
अब आगे 👉
सनी कहता है हम जहां भी रहेंगे सब दोस्त एक दूसरे के कांटेक्ट में रहेंगे,,, और वह नूरी का हाथ पकड़कर डांस फ्लोर पर पहुंच जाता है दोनों दोस्तों के साथ मिलकर,,डांस करते हैं,,,।
डांस के बाद सब लोग आकर अपनी अपनी जगह पर बैठ जाते हैं,,, नूरी और सनी के दोस्त कहते हैं,,, नूरी तुम्हें भी आज एक गाना जरूर सुनाना होगा वैसे भी तुम हर मौक़े पर कोई ना कोई ग़ज़ल या गीत जरूर सुनाती हो ,,,,।
फिर आज क्यों नहीं,,,आज तो मौक़ा भी है और दस्तूर भी तो इसलिए शुरू हो जाओ,,,, और सनी के लिए एक धमाकेदार गाना पेश कर दो,,,,,,।
नूरी मुस्कुराकर सनी की तरफ देखती है और सनी भी आंखों ही आंखों में नूरी से फरमाइश कर देता है,,, अब तो नूरी के इनकार करने का कोई सवाल ही नहीं उठता,,,,,,,,, वह सनी का हाथ अपने हाथों में लेते हुए गाना शुरू करती है,,,
हम बने, तुम बने, एक दूजे के लिए,
उसको क़सम लगे,उसको क़सम लगे,
जो बिछड़ के इक पल भी जिए,,,
हम बने, तुम बने, एक दूजे के लगे
(इस एपिसोड में जो गाने की पंक्तियां मैंने लिखी है उन के लिए मैं गीतकार संगीतकार हीरो हीरोइन और फिल्म मेकर का दिल से आभार व्यक्त करती हूं)
सब लोग उसकी मज़ाक बनाते हुए कहते हैं गाना गा रही हो यार या कोई मैसेज दे रही है,,, ।
सनी भी उनके साथ हंसते हुए कहता है,,, हां बिल्कुल ठीक यह मुझे वार्निंग दे रही है ,,, ।
सनी अरे यार क्यों उदास होती हो तुम एक फौजी की बीवी बनने वाली हो कम से कम तुम्हारे मुंह से यह बातें अच्छी नहीं लगती,,, तुम्हें बहुत स्ट्रांग होना पड़ेगा,,, ।
नूरी मुस्कुरा कर कहती है मैं बहुत स्ट्रांग हूं तभी तो तुमसे शादी करना चाहती हूं,,, मैं हमेशा से ही एक आर्मी ऑफिसर की वाइफ बनना चाहती थी,,, मुझे आर्मी की लाइफ बहुत पसंद है,,,।
सनी कहता है अब तुम्हारी दुआ जल्दी कबूल होने वाली है,,,।
नूरी कहती है,,
मेरे प्यार की उम्र इतनी हो सनम
तेरे नाम पर शुरू तेरे नाम पर खत्म,,,,।
सब लोग बहुत देर तक इंजॉय करते हैं लेकिन नूरी री कहती है हमें अब चलना चाहिए वरना घर में मम्मी बहुत परेशान हो जाएंगी उनके कई फोन आ चुके हैं,,, ।
सब लोग कहते हैं हम लोग भी अब चलते हैं सनी कहता है परसों मेरी फ्लाइट है,, पूना के लिए,,,,पर दिल्ली तक मैं ट्रेन से जाऊंगा,,, 12:00 बजे दिन में मेरी ट्रेन है,,,।
नूरी कहती है तब तो मैं भी तुम्हें छोड़ने आऊंगी,,, अब इजाज़त दो और सब अपने अपने घर चले जाते हैं ,,,,।
घर पहुंचते ही अम्मी जान नूरी से बहुत से सवाल करती हैं नूरी कहती है उफ़्फ अम्मीजान आप कितने सवाल पूछती हैं,,,,।
आज मेरा बिल्कुल भी मूड नहीं आपके किसी भी सवाल का जवाब देने का मेरा सर बहुत दुख रहा है,,, मैं अपने कमरे में जाती हूं,,, ।
अम्मीजॉन कहती हैं ,,,, तुम तो थोड़ी-थोड़ी बात पर अपना मुंह फुला लेती हो,,,,, मैं कितना परेशान हो जाती हूं तुम यह नहीं जानती,, ।
नूरी बस अम्मी जान आप इतना समझ लें आप की बेटियां हैं हम दोनों,,,, कभी कोई ग़लत काम नहीं करेंगे आप हम पर भरोसा रखिए,,, आप देखना मैं आपके भरोसे को कभी नहीं तोडूंगी,,, ।
अम्मीजॉन हंसने लगती हैं कहती हैं मुझे मालूम है मेरे बच्चे बहुत समझदार हैं,,, फिर भी मां हूं ना, तुम लोगों की फिक्र लगी रहती है,,, ।
आजकल बहुत अजीब अजीब सी न्यूज़ सुनने को मिलती हैं बस इसी वजह से डरती रहती हूं,,, ।
नूरी मम्मी के गले में हाथ डाल कर कहती है,,, खुदा सबकी मदद करने वाला है,,, बस सब कुछ उस पर छोड़ दीजिए,,, ।
अम्मा जान कहती हैं बहुत बड़ी-बड़ी बातें करने लगी है आजकल जा अब आराम कर ले,,,, और नूरी अपने कमरे में चली जाती है,,, ।
बैठकर थोड़ी देर आंखें बंद करके आराम करती है सनी का चेहरा उसकी आंखों के सामने घूमने लगता है,,, पार्टी का हर एक सीन वह अपने दिल दिल में दोहरा रही है,,,
जबसे सनी उसकी जिंदगी में आया है,,, वह अपने आप को बहुत खुश किस्मत समझ ने लगी है ,,,, और हर वक्त उसी के बारे में सोचती है,,,, और अपने आप से बातें करते हुए कहती है,,,
तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल है
जहां भी जाऊं यह लगता है तेरी महफिल है
बहुत उदास थी जिंदगी इन राहों में
मिला सुकून आकर मुझे तेरी बाहों में,,,
तभी सारा कमरे में आती है और नूरी से पूछती है पार्टी कैसी रही आपी,,,
नूरी कहती है बहुत अच्छी थी सब ने बहुत इंजॉय किया वहां से आने का दिल नहीं कर रहा था,,, पर बहुत देर हो जाती इसलिए हम लोग जल्दी आ गए,,, ।
परसों सनी की फ्लाइट है कल वह कॉलेज नहीं आएगा,,, कह रहा था सारी पैकिंग करनी है,,, ।
आप सी ऑफ करने तो जाएंगी ना,,, नूरी हां हां कल दोपहर के ट्रेन है उसकी कॉलेज से वही चली जाऊंगी और सब लोग भी जाएंगे,,,।
शादी के बारे में क्या इरादा है उसका आपी,, कह रहा था मैं तुमसे ही शादी करूंगा नहीं तो नहीं करूंगा,,, बस मेरा इंतजार करना,,, ट्रेनिंग के बीच दो साल तक कुछ नहीं हो पाएगा,,, ।
पर मम्मी डैडी को कौन समझाएगा,, कह रहा था कोशिश करूंगा अगर उसके डैडी मंगनी के लिए मान गए तो,, पर अभी नहीं,,,।
अरे आपी आपकी अंगूठी तो बहुत खूबसूरत लग रही है,,??
आपने ख़रीदी है क्या??
आगे की कहानी जानने के लिए पढ़ते रहिए धारावाहिक हमें मिलना ही था,,,,💕
मौलिक रचना सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------