इमारत वही टिकती है जिसकी नींव पक्की है
युवा नेतृत्व के हाथ में ही देश की तरक्की है
😊कुछ समय पहले ही मैंने यह पंक्तियां पढ़ी थीं,,,, और मेरा मानना भी यही है हमारे देश की उन्नति प्रगति खुशी और खुशहाली सभी युवा पीढ़ी पर निर्भर करती है मुझे गर्व है अपने देश के युवाओं पर मुझे गर्व है उनकी प्रतिभा पर और उनकी सोच पर,,,,।
😊किसी देश का भविष्य युवाओं पर ही निर्भर करता है आज हमारे देश के युवा प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की सोचते हैं और देश को खुशी और खुशहाली की तरफ़ ले जा रहे हैं,,, किसी शायर ने बहुत ख़ूब कहा है भारत के युवाओं के लिए,,,,
तू शाहीन है परवाज़ है काम तेरा
तेरे आगे आसमान और भी है,,,,,।
😊
हमारे भारत के युवा,,, अंधविश्वास जांती -पांती, पुरानी और खोखली होती परंपराओं का विरोध करके भारत को एक प्रगतिशील और खुशहाल भारत बनाने पर लगे हैं ,,,,,इतिहास गवाह है जब भी कोई बड़ा बदलाव हुआ है हमारे नौजवानों ने ही जोश दिखाया है,,,, देश की आजादी का प्रश्न हो या फिर समाज की घिसी पिटी मान्यताओं का हर क्षेत्र में युवाओं ने हीं हिम्मत दिखाई है ,,,, दहेज जैसी लानत हो या फिर छुआछूत इन सब में कमी आने की वजह भी,,,, हमारी युवा सोच ही है,,,।
😊 आज हर क्षेत्र में हमारा देश उन्नति और प्रगति कर रहा है,,,, करोना के समय भी हमारे युवाओं ने जिस प्रेम और भाईचारे का प्रदर्शन किया है,,,,बहुत ही सराहनीय हैं हर विपत्ति के समय भारत के लोगों ने दिखा दिया है कि हम सब एक हैं और हमारा दुख सबका साझा दुख है,,,।गरीब और अमीर का भेद मिटाकर हर किसी की मदद की है ,,,,।
😊किसी भी देश की बागडोर उस देश के युवाओं के हाथ में हो तो निश्चय ही एक नई रोशनी की चमक दिखाई देगी,,, और एक नई सोच देखने को मिलेगी,,, ।
बड़े दुख के साथ लिखना पड़ता है कि कुछ लोग हमारे देश के युवाओं को बरग़लाते हैं,, जिससे वह राह भटक जाते हैं और देश की प्रगति में बाधक हो जाते हैं,,,,भारत के युवाओं को ऐसे संस्कार मिलने चाहिए जिससे वह बुराइयों को दूर करें,, और भारत को प्रगति की राह पर अग्रसर करते चले,,,,,,।
😊मैं गर्व से कह सकती हूं कुछ लोगों को छोड़कर हमारे देश के युवा अपनी जिम्मेदारी को भलीभांति समझते हैं और हमारे देश में ही नहीं विदेशों में भी हमारे देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं,,,,, चिकित्सा का क्षेत्र हो या आई टी का,,, खेल हो या विज्ञान हमारे भारत के युवा हर क्षेत्र में आगे हैं और आगे हैं हमारा देश दिनों दिन प्रगति करता हुआ,,,।
आज मैं गर्व से गाने की यह पंक्तियां अपने देश के युवाओं से कहती हूं,,,,,
😊नौजवानों भारत की तक़दीर बना दो
तकदीर बना दो,,, फूलों के इस गुलशन से
तुम कांटो को हटा दो,,,,, कांटो को हटा दो
नौजवानों तुम भारत की तक़दीर बना दो,
तकदीर बना दो,,,
सय्यदा खा़तून ✍️
---------------🌹🌹🌹-------