दोस्त होते हैं बड़े अनमोल
बिना दोस्त नहीं जीवन का मोल,
जीवन के हर मोड़ पर आकर
वो देते हैं खुशियाँ घोल।
दोस्त वही जो दोष मिटा दे
सही रास्ता वो दिखला दे,
मलिन हुए मुख मंडल पर भी
पल भर में हँसी वो ला दे।
हर राज़ का राजदार वो
पर कोई राज़ न खुलने देता,
जीवन में आई हर मुश्किल का
बढ़कर आगे समाधान है देता।
गर दोस्त का किसी भी ग़म में
ग़मगीन हो ये दिल गर्त में जाता,
आ जाता है हमदर्द वो बनकर
तब दिल का दर्द उबर है जाता।
इस जीवन में दोस्त से बढ़कर
कोई नहीं है रिश्ता नाता,
हर रिश्ते में खुद वो ढलकर
हर किरदार है खूब निभाता।
©डॉ. प्रदीप त्रिपाठी "दीप"
ग्वालियर (म. प्र.)🇮🇳