कुछ लोग ठोकर खाकर विखर जाते हैं
कुछ लोग ठोकर खाकर बिफर जाते हैं
मगर सफ़लता पाते हैं वही लोग
जो ठोकर खाकर निखर जाते हैं l
जीवन में छोटी छोटी कठिनाईयां
आती हैं और चली जाती हैं
देती हैं मौक़ा समाधान ढूँढ़ने का
और हमें मजबूत बनाती हैं l
इन्हीं छोटी कठिनाइयों से लड़कर
हम बड़ी विपदा भी झेल पाते हैं
रखकर मन को शांत विपत्ति में
बड़ी कठिनाईयों से भी पार पाते हैं l
मनुष्य के मन से
कुछ बड़ा नहीं होता है
मान लो तो जीवन में हार
और ठान लो तो जीत हो जाती हैl
गलतियाँ होने के डर से
चुप नहीं बैठा करते "दीप"
होने दो गलतियों को जीवन में
गलतियाँ जीवन में "गुरु" बन जाती हैं l
©डॉ प्रदीप त्रिपाठी "दीप"
ग्वालियर,(म.प्र.)🇮🇳