हँसते हुए लोग भी दर्द लिए होते हैं,
मुस्करा कर भी लोग ज़ख्म दे जाते हैं।
कल तक जो हमदर्दी की कसमें खाते थे,
वक़्त आने पर वो भी साथ छोड़ जाते हैं।।
किसी की खूबसूरत बातों में मत आना,
किसी में बहुत सारी खूबियाँ भी मत तलाशना।
क्योंकि गुलाब के फूल के साथ काँटे भी रह जाते हैं,
जो अक्सर ख़ुशबू के साथ ज़ख्म भी दे जाते हैं।।
किसी से बहुत सारी उम्मीदें भी मत रखना,
किसी के साथ बहुत बड़े बड़े सपने भी मत देखना।
क्योंकि जब टूटती हैं उम्मीदें और बिखरते हैं सपने,
तो मन रोता है और दिल में दर्द बहुत होता है।।
मीठी मीठी बातें करने वालों से सावधान रहना,
सही सूरत तो दिखाता है सिर्फ़ आईना।
आईना जैसा दोस्त सदा अपने पास रखना,
किस्मतवालों के नसीब में होता है ऐसा दोस्त मिलना।।
अगर जीना चाहते हो ज़ीवन अलमस्त,
तो रहो सिर्फ़ अपने काम में व्यस्त।
करते चलो मदद और दूसरों की भलाई,
क्योंकि जीवन की यही है सच्ची कमाई।।
©प्रदीप त्रिपाठी "दीप"
ग्वालियर