🌺डाॅक्टर साहिबा वो हिंदी की
अंग्रेजी में करती हैं बात ,
अंग्रेजी बीच हिंदी ऐसे बोलें
जैसे कंकड अटके खाते भात।
🌺डाॅक्टर साहिबा वो हिंदी की
अंग्रेजी में---------!
हिंदी दिवस का निमंत्रण पत्र भी
वो अंग्रेजी में छपवाऐ,
पढ़ न पावे, गाँव उसे जब,
देख- देख मुस्कावे,
🌺डाॅक्टर साहिबा वो हिंदी की
अंग्रेजी में-------------
निरिक्षण टीम जब जब आवे,
चेतावनी उसे दे जावे ।
समझ न पावे वो, दुःखयारी,
प्रशस्ति पत्र स्वरूप हमें दिखावे,
🌺डाॅक्टर साहिबा वो हिंदी की
अंग्रेजी में करती हैं बात है
डॉक्टर साहिबा वो-----------
सय्यदा ख़तून----✍️
मौलिक रचना
--------🌺--🌺--------