कभी मौजों की रवानी ज़िंदगी
तो कभी ग़ल्तियों की पशेमानी,
कभी ग़मो का सैलाब है ज़िंदगी
तो कभी है ये खुशियों की रवानी
हर उम्र एक ग़ज़ल है..............।
हर उम्र की होती है एक कहानी,
ज़िन्दगी पूरी एक अफसाना है
शायरों की ज़बानी...............!
एक प्यारी सी प्यार की झप्पी
भुला देती है हर शिकवा पुराना।
लिख सकती है ख़ातून तो तू भी
देख ले लिख कर................!
अपने भावों की अभिव्यक्ति.......!
अपने जज़्बातों की कहानी..........!
स्वरचित रचना सय्यदा----✏️
------------🌺🌺🌺------------