“सबसे पहले एक नन्हें पौधे को गीली मिट्टी में लगाने की आवश्यकता होती है I फिर उसे आप यथासंभव पोषण भी प्रदान करेंगे I वृक्ष बड़ा होकर पुष्पित, पल्लवित होगा I उसे जीवन भर कैसे हवा-पानी और सूरज की रोशनी मिलती है, यह आप स्वयं देखकर आश्चर्य करेंगे I इसी तरह जीवन में बहुत से लोग और न जाने कितनी शक्तियां अद्रश्य रूप से हमारी सहायता करती हैं, कई बार हम उनका आभास कर पाते हैं और कई बार नहीं भी...I”