भीतर अगर प्रकाश रहेगा
खुद पर ही विश्वास रहेगा
उड़ने को तैयार रहो बस
तेरा यह आकाश रहेगा
जिसका होंगा काम उसी का
इक सुंदर इतिहास रहेगा
जो चलता है लीक से हट कर
उसका ही उपहास रहेगा
नेकी कर तेरी करनी का
दुनिया को अहसास रहेगा
सच्चा है तो जीतेगा ही
फेल नहीं वह पास रहेगा
उससे क्या उम्मीद करें जो
सुविधाओं का दास रहेगा
पंकज जो अच्छा इंसां है
वह दुनिया में ख़ास रहेगा