दो दिनों के लिए जंगल खाली हो गया.
सारे खूंख्वार जानवर पलायन कर गए. कारण, जंगल में कुछ नेता चिंतन-मनन के लिए एकत्र हुए थे. दिन में सम्मेलन और रात में तरह-तरह के शिकार.
नेताओं के पुराने शौक से जंगल वाकिफ था. जानवरों ने रिस्क लेना ठीक नहीं समझा.
जान बचाने के लिए वे फौरन पलायन कर गए.