कब तलक नफरत जिएंगे प्यार की बातें करें
घर से बाहर भी चलें संसार की बातें करें
युद्ध जीवन का लड़ेंगे जब तलक ये साँस है
हम करेंगे जीत की, वे हार की बातें करें
पहले कुछ कर के दिखाएँ तो लगे कुछ बात है
बाद में हम सब यहाँ अधिकार की बातें करें
ज़िंदगी के पल हमें गिन कर मिले हैं दोस्तो
काम की हो बात क्यों बेकार की बातें करें
दौड़ना ही ज़िंदगी का लक्ष्य हो पर जान ले
संतुलन हो ठीक तब रफ़्तार की बातें करें
कल तलक गुमराह बंदे राह दिखलाते रहें
मन नहीं करता है उन्हीं किरदार की बातें करें
खूब आदर्शों का हमको 'डोज़' देना बंद हो
है कोई बीमार तो उपचार की बातें करें
'शब्दनगरी' में रहें लिक्खे-पढ़े यह ठीक है
आइए इस दौर के उद्धार की बातें करें