@@@@@राम अगर भगवान होते तो @@@@
*******************************************************
राम अगर भगवान होते तो,त्याग सीता का नहीं करते |
सीता को जंगल में भेज ,महलों में मौज नहीं करते ||
राम अगर ईश्वर होते तो ,झूठी शान पर मरते क्यों ?
गर्भवती सती पत्नी को,घर से बाहर करते क्यों ??
राम अगर भगवान् होते तो ,वध संबूक का करते क्यों ?
साधना करते सन्त से ,ईर्ष्या वश वे जलते क्यों ??
राम अगर ईश्वर थे तो ,बाली को छिप कर मारा क्यों ?
युध्द के मैदान में ,युध्द-धर्म को हारा क्यों ??
मृग की चमड़ी के खातिर ,मूक मृग को मारा क्यों ?
पत्नी को खुश करने खातिर मानवधर्म को हारा क्यों ??
राम अगर भगवान् थे तो,क्या जरुरत थी हनुमान की ?
नहीं कहते वे बजरंगी से ,ढूढो मेरी जानकी ||
जो व्यक्ति निभा नहीं पाया, धर्म के चंद उसूलों को |
नहीं समझते अन्धभक्त उसके ,उसकी भयंकर भूलों को ||
राम जैसी करतूतें, यदि करे कोई आम इन्सान |
जेल हो जाय जीवन भर की,बचे न उसकी शान ||
ज्ञानचक्षु खोलों लोगों,छोडो अन्धविशवास को |
भरने दो अपने दिलों में ,ज्ञान के प्रकास को ||
तर्क की कसौटी पर कसकर ,जाँचो हर उपदेश को |
सही लगे अगर बातें मेरी ,तो याद करें दुर्गेश को ||
****************************************************