@लाज है नारी का गहना,इसका मत व्यापार करो@
********************************************************
नारी जिस्म-फ़रोशी का , बन्द यह बाजार करो ।
लाज है नारी का गहना,इसका मत व्यापार करो ॥
नारी के जिन उरोजों पर,होता शिशुओं का अधिकार।
मिलती है जिनसे उनको,उज्ज्वल पावन जीवन-धार॥
सरे आम उघाड़ कर उनको, न उन पे अत्याचार करो।
लाज है नारी का गहना, इसका मत व्यापार करो ॥
नारी के पावन अंगों को, मत हथियार बनाओ तुम।
नारी के कुच-कलशों से , न वासना भड़काओ तुम ॥
नारी-तन का बाजार लगा कर,न अस्मत को तार-तार करो।
लाज है नारी का गहना ,इसका मत व्यापार करो॥
चेते नारी, जागे नारी , लाज न कभी छोड़े नारी।
सौदा नही करे शर्म का,चाहे रकम-प्रसिध्दि मिले भारी ॥
श्रद्धा की पात्र बनी रहो तुम ,न वासना का प्रचार करो ।
लाज है नारी का गहना,इसका मत व्यापार का करो ॥
*********************************************************