@@@@@@@@ नकारे नेता @@@@@@@@
**********************************************************
पाचन शक्ति इनकी देख कर ,लगता ये इन्सान नहीं हैं |
चारा,कोयला ,खाद यूरिया , इन्सानों का खान नहीं हैं ||
इनके बयानों को सुनकर ,लगता इनको ज्ञान नहीं है |
हक़ की बातें करते सारे ,कर्त्तव्य की पहचान नहीं है ||
कायरता इनकी देख कर ,लगता इनमें जान नहीं हैं |
शहीदों की शहादत का भी ,करतें ये सम्मान नहीं हैं ||
गला फाड़ कर चिल्लाती जनता ,पर लगता इनके कान नहीं हैं |
चुप रहते मौके पर ये ,लगता इनके जुबान नहीं है ||
इनकी काली करतूतें देख कर ,लगता इनकी शान नहीं है |
गद्दारों और देशभक्तों की ,इनको कोई पहचान नहीं है ||
इनकी गलत नीति देख कर ,लगता इनको भान नहीं है |
नारी की अस्मत का भी ,करते ये सम्मान नहीं हैं |
इनके गुण्डे देख कर लगता ,इनसे बड़ा कोई डॉन नहीं हैं |
इनके दिल में तिरंगे का , जरा भी सम्मान नहीं हैं ||
इनका पतन देखकर लगता,इनका कोई स्वाभिमान नहीं है |
गर्दन काट ले जाए दुश्मन ,इनके लिए ये अपमान नहीं है ||
**************************************************************