@@@@@@@@ ओ नैना ,ओ नैना @@@@@@@@
*****************************************************************
रसों के सागर में डुबकी लगाकर ,साहित्य के मोती चुनता रहूँ |
मेरी तमन्ना छन्दों में यूँ ही ,गीतों की रचना करता रहूँ ||
पहन संगीत का गहना |ओ नैना ,ओ नैना ||
कठिन कंटीली राहों पे चलकर ,मन की मंजिल पाता रहूँ |
दिल जीत कर अपने हुनर से ,प्यार सभी का पाता रहूँ ||
बन कला का गहना |ओ नैना ,ओ नैना ||
मुस्कान बाँट कर उदास लोगों में ,हँसी की महफ़िल लगाता रहूँ |
सत्य ,ईमान की ज्योति जला कर ,भ्रष्टाचार मैं भगाता रहूँ ||
भ्रष्टाचार नहीं सहना |ओ नैना ,ओ नैना ||
विवेक जगा कर अज्ञानी लोगों का ,कुरीतियाँ मैं मिटाता रहूँ |
तर्क शक्ति के बलबूते पर,मार्ग सही मैं दिखाता रहूँ ||
दुराचार नहीं सहना |ओ नैना ,ओ नैना ||
मिश्री सी मीठी वाणी पाकर ,प्रेम के गीत गाता रहूँ |
दुनिया सजा कर अपनी कला से ,फिर दुनिया से मैं जाता रहूँ |
बस तुमसे यही कहना |ओ नैना , ओ नैना ||
@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@