@@@@@@कोई किसी का नहीं@@@@@@
******************************************************
मुख्य फसल के बीच पनपा ,वह एक खरपतवार था |
मातपिता की सन्तानों में ,उसका नम्बर चार था ||
माँ की ममता से वंचित ,वो एक ऐसा बच्चा था |
युवा हो जाने पर भी ,जो दुनियादारी में कच्चा था ||
माँ की ममता का प्यासा,भाभी को माँ समझ बैठा |
उसका यह भ्रम एक दिन ,उसके दिल को ले बैठा ||
सबसे प्रिय मुझे आप है,क्या मैं भी आपका हूँ प्रियतम |
उत्तर सुनकर इस प्रश्न का,उसको हुआ था भारी गम ||
हाथ पकड़ कर जो लाता है ,वो ही होता है प्रियतम |
माँ बनी भाभी जब बोली,तो आँखें उसकी हुई थी नम ||
किसी का प्रीतम बनने खातिर ,शादी उसने कर डाली |
पर ईच्छा पूरी हुई न उसकी,आ गयी ऐसी घरवाली ||
भृतहरि की कहानी पढ़ कर ,हुआ उसको सत्य ज्ञान |
दुनिया की दुनियादारी को, लिया उसने भी जान ||
प्यार के बदले प्यार मिलेगा ,यह भ्रम उसका टूट गया |
तथाकथित अपनों से उसका,फिर मोह सहज ही छूट गया ||
कोई किसी का नहीं है जग में,यह लिखा भाभी ने एक बार |
पर इस कटु सच्चाई से ,सामना होता बारम्बार ||
*************************************************************