ट्व्वीट पे चहक और मेहर की महक पे मेहरबान है हमारा पडोसी?
देश की सबसे पुरानी और कथित तौर पे सबसे बड़ी पार्टी जब हिंदुस्तान के पडोसी से देश में चुनाव जीतने के लिए मदद मांगते हुए सामाचार माध्यम के मार्ग से जब देश में सार्वजनिक हो जाते है तब देश की नई भी इसमें कहाँ पीछे रहने वाली है?
देश हित में देश के पड़ोस से चुनाव लड़ने की कवायद के तौर पे ट्विटर पर चहकने के लिए लोक मिडिया के तरफ से ढेरों बधाइयों? विस्व में हिंदुस्तान को अलग थलग करने के लिए आपके इस कदम पर पडोसी देश को नाज है?