पुत्र मोह और २१वी सदी का राजनैतिक घराना!
देश में ४ राजनैतिक घराने ऐसे है जो पुत्र मोह के चंगुल में फंसे होने के वावजूद विरासत के अस्तितिव को बचाने के लिए संघर्षरत है!
(a) जो पार्टी जितनी पुरानी है उसके परेशानी उतनी ही बड़ी है, शतक लगा चुकी देश की सबसे बड़ी और पुरानी पार्टी का लगड़ा घोडा दौड़ में बने रहने की लिए कूदफाँद का रहा है समूचे हिंदुस्तान में, मगर जहाँ विरासत की दीवार की नींव ही जब कमजोर है, वहां ईमारत खड़ी कितनी देर तक रहेगी देखने वाली बात होगी?
(b) जंगलराज के दौर से गुजरा देश का एक प्रदेश जहाँ की राजनैतिक पाठशाला के गुरु की तूती जहाँ पुरे विस्व में बोलती है वहां भी पुत्र मोह की आँखे तरेर रही है! दुविधा यह एक नहीं दो है विरासत के अस्तित्व में दाग अच्छे नहीं है मगर जंगलेर के जानवरों का चारा महंगा पड़ रहा है?
(c) उत्तम प्रदेश में महाभारत और रामायण के सभी किरदार अपनी अपनी भूमिका को बखूबी अंजाम दे रहें है, निर्णायक दौर में है पुत्र मोह की अग्नि परीक्षा?
(d) महाराष्ट्र की धरती पे शेर की हैसियत रखने वाला राजनैतिक परिवार भी अपने विरासत को बचाने के दौर में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठा की विरासत बचने की जगह उजड़ने लगी है?