देश को गरीब की ज़रुरत है?
गुलछर्रे उड़ाने के लिए विदेश और पैसा कमाने के लिए गरीबों को गरीबी (फटे हुए कुर्ता) दिखा कर वोट का मांगना, क्या देश के गरीबों को पसंद आएगा?
देश में गरीबी है क्योंकि गरीबी एक राजनैतिक धंधा है क्योंकि अगर गरीबी हट गई तो वोट बैंक को दिशा देने वाला राजनैतिक हथकंडे के माध्यम से गरीबों का पैसा लूटने वाली राजनैतिक गरीब देश कहाँ से लाएगी?
राजनैतिक गरीबी (राजनेता) के बिना देश भी कितना सुना सुना लगेगा न?
देश के जनता को भी चाहिए की राजनैतिक गरीब राजनेता जो करोडो की गाड़ी में बैठ कर वोट की भीख मांगते है? उनसे ज़रा हट के ज़रा बच के अपने मत का चुनाव में इस्तेमाल करें?
दान में दी हुई मारुती की नीली रंग वाली कार जब टोयोटो में तब्दील हो जाती है. तब देश कहता राजनीती बदल रही है? गरीब जब और गरीब हो जाता है तब देश में राजनैतिक दलों के वोट बैंक का इजाफा हो जाता जिसकी ज़रुरत देश की राजनीती को सबसे अधिक है?