१. पंचशील नीति के तहत देश के एक राजनैतिक दल का प्रतिनिधि मंडल पड़ोस के देश में १९६२ को याद करने जा रहा है?
२. पुरुष्कार वापसी दल के सदस्य आजकल चर्चा से गायब है पुरुष्कार ले रहें है या वापस कर रहें है देश की जनता अनजान है, उनकी ज़रुरत देश के कई हिस्सों में है?
३. राजनैतिक पर्यटकों में कमी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की, घटना स्थल वोट बैंक में बृद्धि की जगह मतों में कमी ला सकती है?
४. भर्ष्टाचार में कमी लाई जाये या इजाफा किया जाये इस पर राजनैतिक दलों की राय बंटी हुई है, ईमानदारी को गले लगा लेने से ही कोई ईमानदार और बेईमान नहीं हो जाता है, नियत साफ़ होनी चाहिए नहीं तो दिल्ली फतह करके भी गद्दी से दूर है?