आने वाला कल लेकर आता है
हजारों सपने , उम्मीदें , विचार
आशा की नई किरण, उमंग
उत्साह, एक नया जोश , जुनून
कुछ कर गुजरने की ख्वाहिशें
असफलताओं से सबक लेकर
आगे बढ़ने की कोशिशें, हिम्मतें
योजना बनाकर लक्ष्य निर्धारित कर
प्रगति के नये सोपान गढ़ने की चाह
निराशाओं को पीछे छोड़कर
समय प्रबंधन का गणित समझ कर
आज और कल में सामंजस्य कर
हौसलों की उड़ान से आसमां पर
परचम लहराने के अरमान, जुस्तजू
नई बुलंदियों की चोटी फतह करने की ललक ।
आने वाला कल हमें सिखाता है कि
अगर आज असफल हो भी गये तो
आने वाले कल में सफलता मिलेगी अवश्य
बस, थोड़ी हिम्मत रख और सब्र कर
आने वाला कल भरा है उजालों से
ताजी हवा के झोंकों से, कर्म की जलती लौ में
यह एक सुअवसर है इसका सदुपयोग करो
आने वाले कल में सपने पूरे करो
यही वक्त की मांग है, तकाजा है
जो वक्त के साथ चला, बुलंदियों पर पहुंचा
और जो नहीं संभला, फिसलता चला गया
और खो गया एक शून्य में, हमेशा के लिए
हरिशंकर गोयल "हरि"
4.12.21