भूत- प्रेत, जादू -टोना ये सब पढ़े- लिखे लोगों के लिए तो एक कल्पना है लेकिन समाज का अधिकांश हिस्सा इसे वास्तविकता मानता है। संविधान के अनुभाग 5 के अनुच्छेद 51A में कहा गया है कि सभी भारतीयों का ये मौलिक कर्तव्य है कि वो वैज्ञानिक मनोवृती को बढ़ावा दें। लेकिन आज हम जो बात कहने वाले हैं, वो हमारे पहले वाक्य से मेल नहीं खाती. क्योंकि वो 'संविधान' है और बात जिसकी होगी वो 'समाज' है। गुवाहाटी से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर एक गांव है।जिसका नाम है मायोंग। मायोंग की पहचान उसके काला जादू की कहानियों और उसके जादूगरों से है। इसका नाम 'मायोंग' भी संस्कृत के 'माया' शब्द से पड़ा, 'माया' जिसका एक अर्थ 'भ्रम' भी होता है और 'भ्रम' जिसे हम ख़ास परिस्थितियों में 'जादू' भी कहते हैं। ये गांव अचानक से मीडिया में चर्चा का विषय इसलिए बन गया है क्योंकि इसके ऊपर फ़िल्मकार उतपल बोरपुजारी ने एक डॉक्यूमेंट्री बनाई है। डॉक्यूमेंट्री का नाम “मायोंग : मिथ/ रियलिटी” है। डॉक्यूमेंट्री का विषय वहां के लोग और उनकी जीवनशैली है। जहां बुनकर और किसान अपने बच्चों और वंशजों को अपनी काम की जानकारी देते हैं, उन्हें उसके सभी पहलुओं के बारे में सिखाते हैं। वहीं मायोंग गांव के लोग भी हैं, जो अपने बच्चों को विरासत में काला जादू दे जाते हैं। गावं वालों के अनुसार वो इससे समाज की भलाई के लिए उपयोग करते हैं। गांव की चौहदी में कदम रखते ही आपको काला जादू से जुड़ी कहानियां सुनने के लिए मिल जाएंगी। जैसे जादू से इंसान का गायब हो जाना या किसी जानवर का भेष धर लेना। ये कहानियां मुगल सम्राट औरंगजेब के ज़माने से चली आ रही हैं। यहां के तांत्रिकों का दावा है कि वो मंत्रों के सहारे से खोई हुई चीज़ ढूंढ लाते हैं, वो बस एक कटोरे में कुछ फूल डाल कर मंत्रोच्चारण करेंगे और कटोरा ख़ुद-ब-ख़ुद लुढ़कता चोर/खोई हुई वस्तु तक पहुंच जाएगी। जादू के सहारे ये कई बीमारियों को ठीक करने का भी दावा करते हैं। ये बातें सुनने में तो अटपटी या किसी को डरावनी या बकवास लग सकती है लेकिन यही मायोंग के लोगों की सच्चाई है। TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मायोंग गांव वहां के एक पूर्वज चुरा बेज़ की कहानियों को जानता है। किवंदती है कि वो 'लुकी मंत्र' के द्वारा गायब हो सकते थे और 'बाघ बंधा मंत्र' के द्वारा किसी गुस्साए बाघ को शांत कर सकते थे। मायोंग के एक बुज़ुर्ग हेमेंद्र नाथ ने TOI को एक इंटरव्यू में बताया कि अब हम अपने काम या इलाज के लिए काला जादू पर निर्भर नहीं करते, फिर भी कुछ लोग मदद के लिए उनके पास आ ही जाते हैं। मायोंगवासियों को अपनी कला पर गर्व है और उन्होंने इसे Mayong Black Magic And Withcraft संग्राहलय, गुवाहाटी में सहेज कर रखा है। इस संग्राहलय को National Geographic ने दुनिया के 10 अनोख म्यूज़ियम की लिस्ट में रखा है।