Guest Post क्या है ?
Guest Post करना क्यों ज़रूरी हैं ?
Guest Post करने के फ़ायदे
Guest Post करते समय किन-किन बातों का ध्यान दें ?
शब्दनगरी पर Guest Post करें
यदि आप एक हिंदी ब्लॉगर (Hindi Bloggar) हैं तो आपका यह जानना ज़रूरी है कि Guest Post क्या है ? ये करना क्यों ज़रूरी हैं ? इसको करने के क्या फ़ायदे हैं ? साथ ही Guest Post करते समय किन-किन बातों का ध्यान दें ? और साथ ही शब्दनगरी पर कैसे Guest Post करें। आज इन सारे सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाले हैं।
Guest Post क्या है ?
अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए Guest posting अब तक का सबसे अच्छा और बेहतर तरीका है।Guest posting आपकी वेबसाइट को अच्छी Search Engine रैंकिंग देता है। “ guest post किसी विषय पर लिखा गया एक आर्टिकल होता है। जिसे उस विषय से सम्बंधित किसी दूसरे लेखक के ब्लॉग या वेबसाइट पर पब्लिश कराया जाता है।” इससे आपके ब्लॉग पर या वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक भी आता है और आपके अन्य अच्छी वेबसाइट के साथ baklinks बनते हैं जो कि ब्लॉगिंग की दुनिया में बहुत ज़रुरी होते हैं। यदि आप एक हिंदी ब्लॉगर हैं तो आप शब्दनगरी पर Guest posting करके अपने backlink बना सकते हैं।
Guest Post करना क्यों ज़रूरी हैं ?
सबसे पहली और महत्वपूर्ण बात कि Guest Post करने से आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ता है और इसके साथ ही आपके साथ कई नए पाठक (visitors) भी जुड़ते हैं जिससे आपके ब्लॉग को बहुत फायदा होता है। अब सवाल ये उठता है कि ये फायदा आपको कैसे होगा तो आपको बता दें कि जब आप Guest Post करें तो अपने ब्लॉग का लिंक और अपने ब्लॉग के बारे में कुछ जानकारी ज़रूर डाल दें ताकि आपके ब्लॉग के बारे में भी लोगों को पता चल सके और वह आपकी वेबसाइट पर भी विज़िट करें। Guest posting का एक और फायदा होता है इससे आप अपने लेखन की भी जाँच कर सकते हैं। जब आप किसी और के ब्लॉग पर लिखते हैं तो उससे से जुड़े लोग उस पर कमेंट के ज़रिये अपनी प्रतिक्रिया देते हैं जिससे आपको पता चलता है कि आप का लेखन कैसा है और आप कितने पानी में हैं।
साथ ही यदि आप दूसरे ब्लॉगर्स और वेबसाइट के साथ अच्छे संबंध स्थापित करते हैं तो ये आपको अच्छे backlinks देते हैं साथ ही बहुत सारी नई चीज़े भी सीखने को मिलती हैं।
Guest posting
Guest Post करने के फ़ायदे
Guest posting से आपको backlinks मिलते हैं जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की Google Page Rank और Alexa Rank पर भी फर्क पड़ता है।
Guest posting से आपकी SEO बेहतर होगी।
Guest posting से आपके ब्लॉग या वेबसाइट का ट्रैफिक भी बढ़ता है।
Guest posting से आपके ब्लॉग या वेबसाइट की विश्वसनीयता भी बढ़ती है।
Guest posting से आपका ब्लॉग और आप दोनों ही प्रसिद्ध हो सकते है।
Guest Post करते समय किन-किन बातों का ध्यान दें ?
Guest post करने से पहले आपको एक अच्छी वेबसाइट खोजनी होगी जिस पर अच्छा ख़ासा ट्रैफिक हो, उसकी Alexa Rank अच्छी हो और साथ ही वेबसाइट समय समय पर अपडेट होती हो।
Guest post लिखने से पहले उस वेबसाइट की अच्छी तरह से रिसर्च करें कि वेबसाइट किस तरह के कंटेंट को लिखती है और पब्लिश करती है और फिर उसी हिसाब से एक अच्छा कंटेंट तैयार करें।
Guest post के लिए एक ऐसी वेबसाइट सर्च करें जिसका कंटेंट अच्छा हो और वह अच्छे आर्टिकल पोस्ट करते हों जिसको रीडर्स पढ़ना चाहते हों।
साथ ही जिस वेबसाइट पर आप Guest post करना चाहते हैं उसे पहले सप्ताह भर देखें और observ करें कि क्या इस वेबसाइट पर आपका लिखना कारगर सिद्ध होगा या नहीं साथ ही वेबसाइट को follow करें।
Guest post में हमेशा ही जानकारी के साथ एक अच्छा और नया कंटेंट लिखें ताकि लोगों में आपके साथ जुड़ने की उत्सुकता बढ़े।
शब्दनगरी पर Guest Post करें
यदि आप एक हिंदी ब्लॉगर हैं या आपको लिखने का शौक है तो आप शब्दनगरी पर जा कर Guest post कर सकते हैं।इससे आप हिंदी की एक अच्छी वेबसाइट के साथ backlink बना सकते है। शब्दनगरी पर Guest post लिखना अन्य हिंदी वेबसाइट के लिए Guest post लिखने से बहुत आसान हैं। इसके लिए आप शब्दनगरी पर अपना अकाउंट बना कर इससे जुड़ सकते हैं और इस पर Guest posting कर सकते हैं।
आपको बता दें कि शब्दनगरी हिंदी की पहली ब्लॉगिंग और नेटवर्किंग वेबसाइट है। जो कि आपको हिंदी लेख लिखने के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म देती हैं जिसके ज़रिये आप अपने ज्ञान, भावनाओं और विचारों को लोगों के बीच साझा कर सकते हैं। साथ ही सबसे अहम बात शब्दनगरी पर आप हिंदी में अपनी पहचान भी बना सकते हैं।