भारत में जब भी अगर बात चुनाव की आती है तो यहाँ हर कोई इस चुनावी माहौल को गर्माने में लग जाता है और फिर चाहे वो पार्टियाँ या आमजान।सरकार 'पॉपुलर' घोषणाएं करने लगती है, नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने लगते हैं, जिससे सोशल मीडिया पर बहस नए रूप ले लेती है।जो कि चुनावमयी माहौल का ही एक हिस्सा है। इसी के साथ नेताओं पर जनता का रोष भी देखने को मिलता है ।
दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जनता के इस अजीब प्रकार के रोष का अनेको बार सामना करना पड़ा है। कभी जूता फेंककर , कभी इंक गिराकर , तो कभी भरी सभा में थप्पड़ मारकर जनता ने अपना गुस्सा दिखाया है ।
ऐसे ही एक और घटना फिर सामने आयी है एक बार फिर दिल्ली CM अरविन्द केजरीवाल को जनता के गुस्से का सामना करना पड़ा ।
आपको बता दें कि दिल्ली सचिवालय से बाहर निकलते हुए केजरीवाल पर एक व्यक्ति ने लाल मिर्च पाउडर फेंक दिया। ये व्यक्ति CM के बाहर आते ही उनके पैर छूने लगा, जैसे ही केजरीवाल ने उसे रोका, उसने मिर्ची पाउडर डाल दिया। और ऐसा करने से ठीक पहले उसने केजरीवाल को कहा, 'आप से ही उम्मीद है।’
व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार शर्मा के नाम से हुई है। शर्मा के एक हाथ में एक कागज़ और दूसरे में गुटखे के पैकेट में मिर्च पाउडर था। फ़िलहाल पुलिस ने अनिल शर्मा को गिरफ़्तार कर लिया है।
अब देखना ये है कि क्या ये सच में जनता का रोष है या फिर चुनावी दिनों में सुर्ख़ियों में आने का एक तरीका?