देवी-देवताओं को लोग पवित्र मानकर पूजा करते हैं, उनमें विश्वास रखते हैं। वहीं एक बीयर कंपनी ने भगवान की फोटो का गलत इस्तेमाल करते हुए बोतल पर गणेश जी की फोटो डाली है। जाहिर है, इससे दुनियाभर में फैले हिंदू आहत हुए हैं। लोग कंपनी के खिलाफ जमकर गुस्सा उतार रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर सरकार तक मामला पहुंच चुका है।
गौरतलब है कि लोगों ने इस मामले में भारत सरकार से दखल देने की अपील की है। इसको लेकर लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुषमा स्वराज को टैग करते हुए ट्वीट कर रहे हैं। बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है कि इस कंपनी ने हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया है। लिहाजा लोग अधिक गुस्से में दिख रहे हैं और बीयर कंपनी के विरोध में ऑनलाइन पेटिशन का अभियान भी चलाया जा रहा है।
जानकारी हो कि ऑस्ट्रेलिया की बीयर कंपनी ब्रुकवेल यूनियन जल्द ही नया प्रोडक्ट लाने जा रही है, जिसके विज्ञापन में बीयर बोतल और कैन पर गणेश जी की तस्वीर का उपयोग किया गया है। बताया जा रहा है कि तस्वीर को हॉलिवुड फिल्म ‘पायरेट्स ऑफ कैरेबियन’ की तरह बदलने का प्रयास भी हुआ है लेकिन गणेश जी की फोटो साफ दिख रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इससे पहले 2013 में कंपनी ने गणेश जी के साथ ही लक्ष्मी जी की फोटो का उपयोग किया था। तब भी ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीयों ने इसका पूरजोर विरोध किया था। हालांकि कंपनी ने बाद में माफी मांग ली थी लेकिन उसने देवी-देवताओं की तस्वीर का इस्तेमाल जारी रखा था। लिहाजा लोग इस बार उसकी गलती को माफ़ करने के मूड में नहीं हैं।
बतातें चलें कि बीयर कंपनी ने अभी तक अपनी ओर से कुछ भी बयान जारी नहीं किया है। ऑस्ट्रेलिया के नेताओं पर भी लोग दबाव बना रहे हैं।