जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF जवानों पर हुए हमले पर पूरा देश आक्रोश में है। देशभर में बदले की आग धधक रही है। हर हिंदुस्तानी की यही मांग है कि अब वक़्त है जवानों की शाहदर का बदला लेने का, नए भारत का निर्माण करने का जिसमें ये घर में घुसेगा भी और मरेगा भी। ये मांग सोशल मीडिया के के द्वारा सरकार से की जा रही है। बता दें कि 14 फ़रवरी को CRPF जवानों पर हुए हमले में लगभग 44 जवान शहीद हो गए और 50 से अधिक जवान गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहार फ़ैल गयी और सोशल मीडिया के ज़रिये लोग सरकार से बदला लेने की मांग कर रहे है। आतंकियों की इस कायराना हरकत के बाद देश भर में पुतले फूंके जा रहे हैं। हर जगह पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे गूंज रहे हैं। इसके साथ ही सड़क-चौराहों पर आकर लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किए। कई जगहों पर नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। ट्वीट कर जनता ने की सरकार से बदला लेने की मांग ट्विटर पर लोग आतंकियों को जल्द से जल्द सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर ब्लास्ट की आवाज 10 किमी तक सुनाई दी तो भारत का जवाब पूरे विश्व में सुनाई देना चाहिए। अपने गुस्से का इजहार करते हुए एक यूजर ने लिखा, अब स्ट्राइक की नहीं बल्कि पूरी सर्जरी की जरूरत है। यूजर महेश केदार ने लिखा, विकास भले रुक जाए लेकिन सबसे पहले आतंकियों को सबक सिखाना चाहिए।
क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा, "चलो अलगाववादियों से बात करते हैं, चलो पाकिस्तान से बात करते हैं... लेकिन इस बार बातचीत टेबल पर नहीं होगी बल्कि युद्ध के मैदान में भी होगी. बस बहुत हो चुका." सनी शेरॉन नाम के यूजर ने आतंकियों के सफाया करने की बात कही।  \\\\ \\