जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारतीय सैन्य बलों में गुस्से की भावना पनप रही है। देश भर में कई लोग इस हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पाकिस्तान से बदला लेने की बात कर रहे हैं। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान द्वारा समर्थित जैश-ए-मोहमम्मद ने ली है। घटना के बाद सेना के एक जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग कर रहा है कि उसे और उसके 3 साथियों को 7 दिन का समय दें, ताकि वह पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को खात्मा कर सकें। इस वीडियो में जवान कह रहा है, ‘मुझे नहीं पता कि मेरा यह वीडियो कहां तक जाएगा, कहां तक नहीं, लेकिन मोदी जी आपसे अनुरोध है कि हमें 7 दिन के लिए फ्री छोड़ दें, हम घुस जाएंगे पाकिस्तान में, कहीं से भी हम घुसेंगे। वो हमारी मर्जी है कि हम कहीं से भी घुसेंगे।’ ‘एक आतंकवादी 44 जवान को मारकर जा रहे हैं। हम 4 फौजी मेम्बर हैं, कसम खाकर कहता हूं कि हम कहीं से भी घुसेंगे, मरेंगे। 4 दोस्त हैं मेरे साथ, वो लोग कैमरे पर नहीं आना चाहते हैं लेकिन मैं आ रहा हूं। कब तक सहेंगे, कब तक आतंकी हमले यूं ही देखते रहेंगे।’ उसके मुताबिक, ‘वो आतंकवादी मर रहे हैं सिर्फ, हमारे फौजी मर रहे हैं। उनका भी तो फौज मरे, पाकिस्तान में हम घुसेंगे, वादा करते हैं हम घुसेंगे। लेकिन दे दो हमें इजाजत, हम लाहौर तक जाएंगे, उन्होंने 44 को मारा है, हम 400 को काट कर आएंगे। हमें इजाज़त दे दो।’ बता दें कि इस आतंकी हमले के बाद देशभर के लोगों में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा हैं। इसके साथ ही इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को 1996 में दिया गया एमएफएन दर्जा वापस ले लिया है।