मधुबाला (Madhubala) की आज 86th जयंती है. मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था।
जब पूरी दुनिया वैलेनटाइन (Valentine's Day) मना रही है, तो गूगल (Google) ने इस वैलेनटाइन (Valentine's Day) को और भी खास कर दिया है। वजह है बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला (Madhubala) का 86th बर्थडे। गूगल (Google) ने इस मौके पर मधुबाला (Madhubala) का डूडल (Doodle) बनाया है।
मधुबाला (Madhubala) का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था। हालांकि इनको बचपन में इनके दूसरे नाम मुमताज जहां देहलवी से पुकारा जाता था। इनके पिता का नाम अताउल्लाह और माता का नाम आयशा बेगम था। इनके पिता पेशावर की एक तंबाकू फैक्ट्री में काम करते थे। वहां से नौकरी छोड़ वो दिल्ली आ गए और वहां से मुंबई चले गए।
मधुबाला (Madhubala) की 10 बातें…
मधुबाला (Madhubala) की पहली फिल्म 1942 की 'बसंत' है, जो काफी सफल फिल्मों में से एक है।
अभिनेत्री देविका रानी ने मुमताज जेहान देहलवी को नाम बदलकर 'मधुबाला' नाम रखने को कहा।
1947 में आई फिल्म 'नील कमल' मुमताज के नाम से उनकी आखिरी फिल्म थी। इसके बाद वह मधुबाला (Madhubala) के नाम से जानी जाने लगीं. इस फिल्म में महज चौदह वर्ष की मधुबाला (Madhubala) ने राजकपूर के साथ काम किया।
'नील कमल' में अभिनय के बाद से मधुबाला (Madhubala) सिनेमा की 'सौंदर्य देवी' कहा जाने लगा।
मधुबाला (Madhubala) ने उस समय के सफल अभिनेता अशोक कुमार, रहमान, दिलीप कुमार और देवानंद जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था
1958 में भारतीय सिनेमा को 'फागुन', 'हावड़ा ब्रिज', 'काला पानी' और 'चलती का नाम गाड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्में दीं।
1960 के दशक में मधुबाला (Madhubala)को बिमारी हो गई। जिसके चलते वो लंदन चली गईं।
जांच से पता चला कि मधुबाला (Madhubala) के दिल में छेद है। जिससे शरीर में खून की मात्रा बढ़ती जा रही थी।
23 फरवरी,1969 को बेपनाह हुस्न की मल्लिका दुनिया को छोड़कर चली गईं।
मधुबाला (Madhubala) ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया. 'बसंत', 'फुलवारी', 'नील कमल', 'पराई आग', 'अमर प्रेम', 'महल', 'इम्तिहान', 'अपराधी', 'मधुबाला', 'बादल', 'गेटवे ऑफ इंडिया', 'जाली नोट', 'शराबी' और 'ज्वाला' उनकी फिल्में हैं।
इसे भी पढें:- आइए जानते हैं कि क्या है बाबरी विध्वंस मामला और क्या हैं इसके तथ्य