हमारी रेटिंग - 3.5 / 5 पाठकों की रेटिंग - 4 / 5 कलाकार - रजनीकांत,एमी जैक्सन,अक्षय कुमार निर्देशक - एस. शंकर मूवी टाइप - थ्रिलर,ऐक्शन,Sci-Fi अवधि -2 घंटा 24 मिनट रजनीकांत और अक्षय कुमार की फ़िल्म 2.0 का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था और ये इतंज़ार अब ख़त्म हुआ। 2.0 सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। साथ ही इस फ़िल्म की ये भी ख़ासियत रही है कि ये फ़िल्म शुक्रवार की जगह सप्ताह के बीच में यानी बृहस्पतिवार को रिलीज़ हुई है।फर्स्ट हाफ़ को देखकर ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है की अक्षय और रजनीकांत के फैंस इस फ़िल्म को देखने के लिए काफ़ी क्रेजी हैं। बता दें कि फिल्म में चिट्टी का किरदार निभा रहे रजनीकांत को विलेन अक्षय कुमार चैलेंज देते हैं। फिल्म के प्रति लोगों की उत्सुकता फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ के बाद से ही देखने को मिल रही थी। शंकर के निर्देशन में बानी फिल्म 2.0 का लुक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। करीब 543 करोड़ में बनी फिल्म 2.0 को देश की अब तक की सबसे मॅहगी फिल्म माना जा रहा है। अक्षय कुमार और रजनीकांत एक साथ पर्दे पर आ कर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। फिल्म में एमी जैक्सन भी खास भूमिका में दिखाई दे रही हैं।इस फिल्म की ख़ास बात ये भी रही कि रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली। फिल्म की एडवांस बुकिंग से फिल्म को काफी फायदा मिला और रिलीज़ से पहले ही फिल्म ने एडवांस टिकट बुक कर 100 करोड़ को कमाई कर ली। फिल्म समीक्षा :- फिल्म की कहानी शुरू होती है कुछ इस तरह मोबाइल फ़ोन के रेडिएशन से पकड़ियों को नुकसान पहुंच रहा है जिसके चलते एक बूढा व्यक्ति ( पक्षीविज्ञानी ) जो आत्महत्या कर लेता है ताकि वो इंसानों से इस बात का बदला ले सके। इसके बाद वसीकरण (रजनीकांत) और उनकी असिस्टेंट नीला (एमी जैक्सन) आते हैं। नीला एक इंसान जैसी दिखने वाली रोबॉट है। आगे फिल्म में लगातार हर व्यक्ति का मोबाइल गायब हो जाता है और एक साथ ढेरों मोबाइल मिल कर एक चिड़िया बन जाते हैं और फर शहर में ये चिड़िया दिखाई देती है। जिसके बाद वसीकरण को इसकी जांच करने के लिए बुलाया जाता है। जिसके बाद एंट्री होती है चिट्टी की। इसके बाद शुरू होती है लड़ाई और इस लड़ाई में आगे क्या होता है इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। फिल्म में चिट्टी और चिड़िया के बीच की लड़ाई दिलचस्प है लेकिन ये फिल्म पहले पार्ट जितनी मजेदार नहीं है। इस फिल्म में 'रोबोट' के विलन डॉक्टर भोरा के बेटे धीरेंद्र भोरा (सुधांशु पांडेय) के किरदार को डिवेलप नहीं किया गया है। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का काफी इस्तेमाल किया गया है। फिल्म के विजुअल्स काफी दिलचस्प हैं। अक्षय कुमार फिल्म में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हैं। फिल्म में पक्षीराज और 2.0 की लड़ाई आपके पैसे वसूल कर देगी। ऐसा अंदाज़ लगाया जा रहा है की 2.0 पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। तमिल-तेलगु बॉक्स ऑफिस पर लगभग 100 करोड़ और बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर 20 से 25 करोड़ का आंकड़ा पर होना पहले दिन में संभव है। पहले ही दिन फिल्म को लेकर दर्शकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। थलाइवा सांग पर कई सिनेमाघरों में लोग थिरकते दिखाई दिए। अब देखना होगा की 2.0 बॉक्स ऑफिस के किन किन खिताबों को अपने नाम करती है।