एक गुजीदा गुलाब भेजूँ आपको या पूरा गुलिस्ता ही भेंट कर दूँ आपको ,
शेर लिखूँ आपके लिए या ग़ज़ल में ही शामिल कर दूँ आपको ,
रवि हैं आप , हमेशा आफ़ताब की तरह चमकते रहे जहान में ,
अँधेरे वक्त में भी पूनम का साथ हो, मेरे खुदा से यही दुआ है आपको ा