🌺🍥🌺🍥🌺🍥🌺🍥🌺🍥🌺🍥
‼️ *श्री राधे कृपा हि सर्वस्वम* ‼
*नियम एवं प्रतिज्ञा*
♦🍀♦🍀♦🍀♦🍀♦️🍀♦️🍀
*मित्रों यह समूह बनाने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि जिन्हें हम भूलते जा रहे हैं उन सनातन परम्पराओं को हम पुन: जीवित कर सकें। सभी भगवत्प्रेमियों को एक सूत्र में बाँधकर समाज में फैल रही सनातन विरोधी भ्रान्तियों की सच्चाई जानने का प्रयास करें। किसी भी समूह को चलाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है।*
*यहाँ प्रस्तुत हैं समूह के कुछ नियम*
☀☀☀☀☀☀☀☀️☀️☀️☀️☀️
👉 *१- यह पूर्णतया आध्यात्मिक समूह है।*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
👉 *२- इस मंच पर कॉपीपेस्ट सुबह, दोपहर, शाम ही कर सकते हैं वह भी एक साथ कई कॉपीपेस्ट न करके सिर्फ एक ही स्वीकार्य है। एक साथ कई कॉपी पेस्ट करने पर आपको समूह से निकाला जा सकता है। कॉपीपेस्ट करते समय उसे पहले ध्यान से पढ़ लें क्योंकि आपकी पोस्ट से ही आपसे प्रश्न भी किया जा सकता है।*
🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀🥀
👉 *३- यहाँ पर धार्मिक/पौराणिक/वैदिक एवं तथ्यपरक पोस्ट ही करें।*
*किसी भी प्रकार का धार्मिक उन्माद या किसी जाति विशेष से सम्बन्धित पोस्ट पूर्ण रूपेण वर्जित है।*
🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥
*👉४*
*धार्मिक/पौराणिक विषयों पर आप प्रश्नोत्तरी के समय अपनी जिज्ञासा रख सकते हैं। मंच पर उपस्थित विद्वान आपकी जिज्ञासा शान्त करने का प्रयास करेंगें।*
💨🌞💨🌞💨🌞💨🌞💨🌞💨🌞
*५:- आप सभी लोग एक दूसरे के सम्मान को बनाये रखें कोई भी ऐसी वार्ता नहो जिससे किसी के हृदय को दुःख पहुंचे*
📛🍃📛🍃📛🍃📛🍃📛🍃📛🍃
👉 *६- आपके इस समूह में लखीमपुर खीरी जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं सजग पत्रकार बन्धु भी हैं अत: कोई ऐसी पोस्ट न करें जिससे कि कानून की दृष्टि में दोषी सिद्ध हों।*
*संत, महंथ, कथावाचक विद्वानों के अतिरिक्त इस समूह में विदुषी मातृशक्तियां (महिलायें) भी हैं, अत: मर्यादित ही रहें।*
💧🌿💧🌿💧🌿💧🌿💧🌿💧🌿
👉 *७- अंग्रेजी भाषा का प्रयोग सख्त वर्जित होने के साथ साथ यह भी ध्यान रखें कि कोई भी ऐसी पोस्ट न करें जिससे कि आपको अपमानित होकर समूह छोड़ना पड़े।*
🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼
👉 *८- कोई भी ऐसा संदेश जिसमें ईश्वरीय सत्ता का उपहास किया गया हो या किसी प्रकार की कसम या सौगन्ध हो अथवा कोई भी प्रचार सामग्री पोस्ट न करें।*
🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵🏵️🏵️🏵️🏵️🏵️
👉 *९- यह समूह ज्ञानार्जन करने और कराने के उद्देश्य से ही बनाया गया है। अत: अपनी जिज्ञासा (प्रश्न) अवश्य रखें। रात्रि के ८ से ११ बजे का समय प्रश्नोत्तर/जिज्ञासा समाधान काल होता है, इसके मध्य अन्य पोस्ट या लेख वर्जित होते हैं। नित्य रात्रि ८ से ११ बजे तक होने वाले सतसंग (प्रश्नोत्तरकाल) में उपस्थित रहकर जिज्ञासा रखें और यदि पहले से प्रेषित किसी जिज्ञासा का समाधान जानते हैं तो अवश्य समाधान करें। अर्थात सतसंग में उपस्थिति प्रार्थनीय है। ध्यान रहे कि यदि कोई जिज्ञासा अनुत्तरित है और उस पर प्रयास हो रहा है और जिज्ञासु उपस्थित है तो नवीन जिज्ञासा न रखें।*
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
👉 *१०- यह समूह एक सनातन परिवार है। अत: सनातन परिवार की मर्यादा बनाये रखने में सहयोग करेंगे।नियमावली का अतिक्रमण करने या व्यर्थ के वाद-विवाद की स्थिति में "संचालक - मंडल" के पास आपको समूह से वंचित करने का सर्वाधिकार सुरक्षित रहेगा।*
🎾🎾🎾🎾🎾🎾🎾
👉 *११- नियमावली का उल्लंघन करने पर कोई भी कार्यवाही करने का सर्वाधिकार "संचालक मंडल" के पास सुरक्षित है।*
*१२- लगातार बिना बताये अनुपस्थित रहने पर एक सप्ताह बाद ऐसे सदस्यों को परिवार से बाहर करने की विवशता होगी |*
🍥🌺🍥🌺🍥🌺🍥🍥🌺
*मुख्य संचालक*
*श्रीमहन्त*
*हर्षित कृष्णाचार्य*
*श्री जगदीश कृष्ण शरणागति आश्रम लखीमपुर- खीरी*
*मो0:-9648769089*
🌻🌼🌻🌼🌻🌼🌻🌼