भारत एक ऐसा देश है जिसकी संस्कृति और विरासत की गाथा का आगे बड़े बड़े देश भी सर झुकाते है जिस देश की मिट्टी में भगवान कृष्ण व भगवान श्री राम ने जन्म लिया जिस देश की मिट्टी में बड़े बड़े वीर व वीरांगनाओं ने जन्म लिया उस भारत देश की अमूल्य धरोहर है भारत की संस्कृति किन्तु जैसे इस समय हालात हो रहे है उसके कुछ प्रमुख कारण है बॉलीवुड,होलीवुड का बढ़ता प्रभाव जिसने युवक व युवतियों को पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है चलिये माना की मोडर्न युग है किन्तु इतना भी नही है की संस्कारों की आहुति दे दी जावे आज कोई भी अपने माता पिता के संघर्ष को नही मानता बल्कि अपने चंद झूठमूठ के प्यार व बॉयफ्रैंड और गर्लफ्रेंड भी पाशचातय संस्कृती के ही उदाहरण है जिन्होने माता पिता को कुचलकर के बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड को ऊपर कर दिया है कहीं ना कहीं ये गुरुकुल के समाप्त होने की भी कमी का कारण है |
सबसे बड़ा तमाचा आज भारत के लोगों पर यह है जिस भारत देश में अंगरेजों ने राज किया आज वही अंग्रेज अपनी संस्कृति छोड़ भारत देश की संस्कृति को अपना रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण वृन्दावन में अंग्रेजो के मन्दिर इस्कोन टेम्पल में आपको भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में लीन अंगरेजों को देखने को मिलेगा |