हर साल इक्कतिस अक्तूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के रूप में हम राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते है पर यह सोचने व समझने वाली बात है की क्या आज भी हम एक है उत्तर होगा नही वो इसलिये की भारत देश में जिसे वीरो की भूमि कहां जाता है जहां नित्या कई वीर व वीरांगनाओं ने देश के लिये अपना बलिदान दिया व आज भी देने को तय्यार है किन्तु जब भी देश की अखंडता पर कोई बात आती है तो सब अलग अलग धर्म सम्प्रदाय के होने के कारण इधर-उधर चले जाते है आज भी यहाँ कई वर्ग व वर्ण के लोग मौजूद है किन्तु बहुत कम ऐसे इन्सान है जो अपने आप को भारतीय कहते है इसलिये एकता के अभाव होने के कारण हमारे भारत देश पर शत्रुओं ने हमला बोला व आज भी हमले की रणनीति तय्यार कर रहा है शत्रु अगर हर भारतीय एक होकर के अपने देश व अपनी अखंडता का पालन करे तो शत्रु
भारत देश पर निगाह भी नही उठा सकता और यही इस राष्ट्रीय एकता दिवस का मनाने का सबसे बड़ा कारण भी होगा की प्रत्येक भारतीय एकता की डोर में बंधा रहे |