सबसे बड़ा आश्रम घृसथ आश्रम को बताया गया है | जिसमे की एक अविवाहित वर और वधू विवाह कर अपनी घृस्थी के धनोपर्जन के लिये निरन्तर परिश्रम कर अपनी
घृस्थी का संचालन सुचारु रूप से करते हैं | अब बात करे
वर्धाश्रम की तो वर्धाश्रम की जरुरत क्यों पड़ी वो इसलिये
की ये कही न कही इंसान के संस्कारों की कमी का परिणाम हैं जिसके चलते आय दिन ऐसी घटना देखने को
मिलती रहती हैं | की चंद पैसे न दिये जाने के कारण व किसी और मनोकामना के न पूर्ण किये जाने के कारण आये दिन संतान अपने बूढ़े माँ बाप को घर से निकाल देती हैं | जिसके कारण वह वृध बूढ़े- माँ बाप के लिये वर्धाश्रम किसी स्वर्ग से कम नही होता |