शब्द.इन की तरफ से यह पहल बहुत ही उम्दा है | जिसके चलते अभी तक सभी लेखक व लेखिका अपने मन में उसके विचार को कलम के माध्यम से लिखते थे किन्तु अब सभी गणमान्य लोगों के सामने लेखक व लेखिका अपने विचारों को भी प्रस्तुत करेंगे ताकि किस लेखक व लेखिका के मन में क्या विचारों की अभियक्ति चल रही है उन सभी को सबके सामने साझा किया जा सके इससे एक और यह भी फायदा होगा की अभी तक जो प्रतिभा केवल अपने कलम से अपना जौहर दिखात थी व शब्द.इन की इस सराहनीय पहल से अब शब्दों व विचारों की अभिव्यक्ति से भी गणमान्य लोगों के सामने अपने विचारों की भी प्रस्तुति कर सकेगी | शब्द .इन के इस सराहनीय कदम से प्रार्थी शब्द.इन का हार्दिक आभार व धन्यवाद प्रकट करता है |