जहां आज सब कुछ मोडर्न हो गया है जिसके चलते सभी लोग ऑनलाइन ऐप्प के माध्यम से शॉपिंग कर अपना समय और पैसे दोनों की बचत कर लेते है जिससे की जहां पर बाजार में भीड़ से छुटकारा मिलता है वही पर ऑनलाइन शॉपिंग के माध्यम से हर सामान आसानी से व कम दामों पर मिल जाता है लेकिन आज भी लोग पारम्परिक खरीदारी पर ही ज्यादा जोर देते है वो इसलिये की जहां ऑनलाइन ऐप्प पर आय दिन धोखाधड़ी व सामान पर निकली कमी को ऑनलाइन शॉपिंग की व्यवस्था पर सवाल उठाता है वही लोग पारम्परिक खरीदारी पर ही ज्यादा विश्वास करते हैं जिसमे की उन्हें सामान को खरीदने व बदलने की व्यवस्था पर विश्वास बना रहता है दुकानदार व विक्रेता पर जो की जनता को विश्वास के पहिये से बांधे रखता है इसलिये पारम्परिक खरीदारी ज्यादा विश्वसनीय है ऑनलाइन शॉपिंग की अपेक्षा |