शिक्षा कहीं से भी मिले कैसे भी मिले एक विद्यार्थी ही शिक्षा की महिमा को जान सकता है शिक्षा में दिलचस्पी लेने वाला कोई भी इन्सान कभी मार नही खा सकता है अपने जीवन में अगर उसने ठीक ढंग से शिक्षा ग्रहण करी है तो अब बात करे दूरस्थ शिक्षा की तो दूरस्थ शिक्षा उन इंसानों के लिये बेहद उपयोगी है जिन की शिक्षा बीच में किसी कारण वश या तो वो छूट गयी थी या आर्थिक स्थिति के कारण जिनको अपनी शिक्षा बीच में ही छोडनी पड़ी थी अब ऐसे इंसान भी घर बैठे ऑनलाइन कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से या काम करते करते भी दूरस्थ शिक्षा का लाभ प्राप्त कर अपनी शिक्षा को पूर्ण कर सकते है |